
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर (मैच रिपोर्ट) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019, ) के फाइनल में जगह बनाई. इसमें चेन्नई के गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. चार बॉलरों ने दो-दो विकेट चटकाए. इन चारों में से एक हरभजन सिंह (Harbhajan Singh achievement) भी थे. और भज्जी ने एक बड़ा कारनामा कर डाला. और इस कारनामे के साथ ही भज्जी ने लसिथ मलिंगा ही नहीं, बल्कि अमित मिश्रा को भी बड़ा चैलेंज दे डाला है.
150 wickets in #VIVOIPL for @harbhajan_singh #CSKvDC pic.twitter.com/Qne0mUe2ce
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2019
बता दें कि श्रीलंकाई लसिथ मलिंगा इंडिन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मलिंगा अभी तक 121 गेंदों में 169 विकेट चटका चुके हैं. वहीं, अब हरभजन सिंह ने लसिथ मलिंगा को चैलेंज दे दिया है.
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे गौतम गंभीर के समर्थन में आए साथी खिलाड़ी और प्रशंसक
भज्जी ने शिखर धवन और रुदरफोर्ड के विकेट लेते हुए शुक्रवार को आईपीएल में अपने डेढ़ सौ विकेट पूरे कर लिए. अब भज्जी के 159 मैचों में 150 विकेट हो गए हैं. और ऐसा करने तीसरे स्पिनर बन गए हैं. दिल्ली के अमित मिश्रा और पीयूष चावला दो और ऐसे स्पिनर हैं, जिन्होंने करियर में डेढ़ सौ विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: इस कारण कप्तान एमएस धोनी ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया
इसी के साथ टूर्नामेंट में सर्वाधिक लेने के मामले में भी भज्जी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. और इसी के साथ ही भज्जी ने अमित मिश्रा और मलिंग दोनों को ही चैलेंज दे डाला है.
VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर रविशंकर प्रसाद की राय सुन लीजिए.
मलिंगा के बारे में आप जान चुके हैं, तो वहीं अमित मिश्रा अभी तक 147 मैचों में 157 विकेट चटका चुके हैं. और भज्जी अब अमित मिश्रा से 7 और लसिथ मलिंगा से 19 विकेट दूर हैं. भज्जी ने दोनों को ही चैलेंज देते हुए मैसेज दे दिया है कि आप अपने विकेट तेजी से बढ़ाएं, वर्ना हो सकता है कि रेस में वह उन्हें पछाड़ दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं