विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2020

Birthday Special: भारत का इकलौता स्पिनर जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 हैट्रिक लेने का बनाया रिकॉर्ड

Kuldeep Yadav Birthday: भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) सोमवार 14 दिसंबर को अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जन्में कुलदीप ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 25 मार्च 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलकर किया था.

Birthday Special: भारत का इकलौता स्पिनर जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 हैट्रिक लेने का बनाया रिकॉर्ड
Kuldeep Yadav Birthday यह खास कमाल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav Birthday: भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) सोमवार 14 दिसंबर को अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जन्में कुलदीप ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 25 मार्च 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलकर किया था. साल 2015 में खेले गए आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुलदीप ने हैट्रिक विकेट लेकर अपनी चमक बिखेरी थी, जिसके कारण चयनकर्ताओं ने उनपर नजर बनाए रखा. आखिर में 2017 में उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. उसके बाद से मिस्ट्री चायनामैन स्पिनर ने अबतक 88 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 168 विकेट लेने में सफलता पाई है. वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर  हैं तो वहीं ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 हैट्रिक विकेट लेने का कमाल कर रख है. कुलदीप यादव का जलवा एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे में देखने को मिल सकता है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

AUS A vs IND डे-नाइट अभ्यास मैच ड्रा, टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को मिली ये 5 बड़ी खुशखबरी

जानते हैं कुलदीप यादव के अबतक के अनोखे रिकॉर्ड के बारे में.

# कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं और वहीं, भारत के इकलौते स्पिनर हैं. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ऐसे दूसेर गेंदबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत की ओर से 5 विकेट हॉ़ल करने का कमाल किया है. वहीं. कुलदीप दुनिया के ऐसे तीसरे स्पिनर भी हैं जिनके नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. कुलदीप के अलावा दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर और श्रीलंका के अजंता मेंडिस ऐसे स्पिनर हैं जो यह कमाल इंटरनेशनल क्रिकेट में कर चुके हैं. 

# कुलदीप यादव टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले बाएं हाथ के कलाई के स्पिन गेंदबाज बने थे. 

# वनडे में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का बेस्ट गेंदबाजी विश्लेषण इंग्लैंड के खिलाफ है. वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए कुलदीप ने 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस है.

# कुलदीप यादव भारत के इकलौते गेंदबाज हैं जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

IND vs AUS A: रहाणे की कप्तानी का दिखा जलवा, प्लानिंग करके बल्लेबाज को ऐसे करवाया आउट..देखें Video

तेज गेंदबाज बनना चाहते थे कुलदीप (Kuldeep Yadav Birthday Special)

कुलदीप अपने करियर के शुरूआती समय में तेज गेंदबाजी किया करते थे, उनके शुरूआती समय के कोच कपिल पांडे ने उनकी तेज गेंदबाजी को देखकर उन्हें स्पिन में अपनी काबिलियत आजमाने की सलाह दी थी. स्पिन गेंदबाजी करना कुलदीप के करियर का निर्णायक फैसला रहा. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com