विज्ञापन

भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड ने किया टीम में बदलाव, इस गेंदबाज को अचानक किया शामिल

Gus Atkinson Added to England Squad: एजबेस्टन में मिली हार के बाद इंग्लैंड ने अपनी टीम में बदलाव किया है. इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम में शामिल करने का फैसला लिया है.

भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड ने किया टीम में बदलाव, इस गेंदबाज को अचानक किया शामिल
Gus Atkinson Added to England Squad: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने किया गस एटिकसन को टीम में शामिल
  • इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को टीम में शामिल किय.
  • यह बदलाव भारत के खिलाफ दूसरी टेस्ट में 336 रनों की हार के बाद किया गया.
  • सीरीज वर्तमान में 1-1 की बराबरी पर है, पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल की.
  • अधिक विकल्प के रूप में एटकिंसन को जोफ्रा आर्चर और अन्य के साथ टीम में रखा गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Gus Atkinson Added to England Squad: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बृहस्पतिवार से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए रविवार को तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को अपनी टीम में शामिल किया. इंग्लैंड ने यह बदलाव एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के दूसरे मुकाबले में 336 रनों की शर्मनाक हार के बाद किया है. बता दें, इंग्लैंड ने लीड्स में सीरीज का पहला मैच 5 विकेट से जीता था. ऐसे में यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.

पहले दो टेस्ट में इंग्लैंड के तीन फ्रंटलाइन सीमर्स - ब्रायडन कार्स, जोश टोंग्यू और क्रिस वोक्स - ने 77 से 82 ओवर गेंदबाजी की है. एटकिंसन लॉर्ड्स के लिए 16-सदस्यीय टीम में वैकल्पिक सीम-गेंदबाजी विकल्प के रूप में जोफ्रा आर्चर, सैम कुक और जेमी ओवरटन के साथ शामिल हुए हैं. बर्मिंघम की शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड की टीम में कड़े बदलाव से बदलाव हो सकते हैं.

भारत के खिलाफ मिली हार के बाद बेन स्टोक्स ने कहा,"यह कोई रहस्य नहीं है कि हमने मैदान में कुछ समय बिताया है और पहले दो मैचों में कुछ ओवर फेंके हैं, और हमें देखना होगा कि अगले दो दिनों में हर कोई कैसा प्रदर्शन करता है." "यह एक त्वरित बदलाव होने के कारण, संभवतः हमें एक निर्णय लेना होगा, यह देखते हुए कि हर कोई इस खेल के बाद कैसे आगे बढ़ता है."

जोफ्रा आर्चर ने फरवरी 2021 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, लेकिन इस सप्ताह एजबेस्टन टेस्ट के पहले और  उसके इतर उन्होंने अभ्यास में नियमित अंतराल के दौरान गेंदबाजी की. ब्रेंडन मैकुलम ने संकेत दिया कि वह अगले सप्ताह वापसी करेंगे. मैकुलम ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल में कहा,"हम इसे व्यवस्थित होने देंगे और जब हम (लॉर्ड्स) पहुंचेंगे तो हम इसके बारे में अच्छे से सोचेंगे."

जब आर्चर की उपलब्धता के बारे में मैकुलम से पूछा गया तो उन्होंने कहा,"वह फिट है और जाने के लिए तैयार है. जाहिर है कि अन्य लड़कों ने स्पिन पर दो टेस्ट मैच खेले हैं, इसलिए आप अनुमान लगाएंगे कि आप लाइन-अप के साथ किसी स्तर पर बदलाव करेंगे, और जोफ्रा उनमें से एक है जिस पर हम गौर करेंगे." स्टोक्स ने कहा,"हर कोई लॉर्ड्स में होने वाले मैच पर विचार कर रहा है."

इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया था. लेकिन अब तीसरे टेस्ट में वापसी के लिए टीम प्रबंधन एटकिंसन सहित नए विकल्पों पर विचार कर सकता है.

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टोंग, क्रिस वोक्स.

यह भी पढ़ें: India vs England 2nd Test: इतिहास रचने वाली टीम में होगा बदलाव! शुभमन गिल के 'एक शब्द' वाले जवाब ने मचाई खलबली

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: भारत की जीत से बदली पूरी प्वांइट्स टेबल, टीम इंडिया पहुंची इस पोजिशन पर, टॉप पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com