Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कार्यवाहक कप्तान डेविड हसी ने टीम के साथी युवा बल्लेबाज गुरकीरत सिंह की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य का खिलाड़ी बताया है।
पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार रात खेले गए 61वें लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन ने डेक्कन चार्जर्स को चार विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में गुरकीरत (नाबाद 29) ने अहम मौके पर हसी (नाबाद 65) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए नाबाद 45 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुरकीरत ने 12 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया।
जीत से उत्साहित हसी ने मैच के बाद कहा, "वह (गुरकीरत) हमारे लिए भविष्य के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हमने आज जुझारूपन दिखाया। हमें लीग स्तर पर अभी तीन मैच और खेलने हैं। आप नहीं जानते कि हम चुपके से फाइनल में भी पहुंच सकते हैं।"
उल्लेखनीय है कि किंग्स इलेवन ने मौजूदा संस्करण में अब तक 13 मैचों में से सात में जीत दर्ज किए हैं। 14 अंकों के साथ किंग्स इलेवन अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
David Hussey On Harkirat Singh, हरकीरत सिंह पर डेविड हस्सी