विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2022

काउंटी क्रिकेट में Hasan Ali ने बैटर को 'कंफ्यूजन' में डाला, इंग्लिश बल्लेबाज ऐसे हो गया बोल्ड - Video

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली  (Hasan Aliकाउंटी क्रिकेट (County Championship 2022 ) में धमाल मचा दिया है. लंकाशर की ओर से खेलते हसन अली ने अपनी गेंदबाजी का ऐसा जलवा बिखेरा है कि सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी गेंदबजी की तारीफ कर रहे हैं.

काउंटी क्रिकेट में Hasan Ali ने बैटर को 'कंफ्यूजन' में डाला, इंग्लिश बल्लेबाज ऐसे हो गया बोल्ड - Video
हसन अली ने खतरनाक गेंद से बल्लेबाज को किया बोल्ड

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) काउंटी क्रिकेट (County Championship 2022 ) में धमाल मचा दिया है. लंकाशर की ओर से खेलते हसन अली ने अपनी गेंदबाजी का ऐसा जलवा बिखेरा है कि सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी गेंदबजी की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू लंकाशर के लिए कर रहा है. केंट के खिलाफ अली ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. केंट के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 1 विकेट लेने में सफल रहे हैं. मैच में लंकाशर ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 506 रन बनाए थे जिसके बाद केंट की टीम पहली पारी में  260 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद लंकाशर ने टीम केंट को फॉलोऑन कराने का फैसला किया है. केंट की पहली पारी में हसन ने 2 विकेट लिए जिसमें उन्होंने जॉर्डन कॉक्स (Jordan Cox) को क्लीन बोल्ड किया तो वहीं डैरेन स्टीवन्स को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. डेविड वॉर्नर को आउट होता देख निराश हो गई बेटी ईवा, पापा के लिए आंखों से निकले आंसू- Video

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

जॉर्डन कॉक्स  को गजब की गेंद पर हसन अली ने बोल्ड किया
केंट की पहली पारी के दौरान हसन अली ने अपनी तेज गेंद से बल्लेबाज कॉक्स को बोल्ड आउट कर दिया. दरअसल हसन की गेंद पिच पर टप्पा खाते ही तेजी के साथ बल्लेबाज के स्टंप के अंदर घुस गई, बल्लेबाज जब तक गेंद को समझ पाता, तब तक बैटर का खेल खत्म हो चुका था. दरअसल जिस गेंद पर कॉक्स  बोल्ड हुए वह गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर थी. ऐसे में बल्लेबाज ने गेंद को छोड़के लिए बल्ला उठाया लेकिन गेंद ने पिच पर टप्पा खाते ही अपनी दिशा बदली और बल्लेबाज के स्टंप में जाकर लग गई. बैटर कॉक्स खड़े के खड़े रह गए. Virat interviews Dinesh Karthik: भारत के लिए फिर से खेलना चाहते हैं कार्तिक, सुनकर कोहली ने ऐसे किया रिएक्ट- Video

बोल्ड होने के बाद केंट के बल्लेबाज के पास अपने बिखरे हुए स्टंप को देखने के अलावा कोई और चारा नहीं थी. बल्लेबाज फिर बुझे मन से उलटे पांव पवेलियन लौट गया. लंकाशर क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हसन अली के इस घातक गेंद के वीडियो को शेयर किया है. बोल्ड करने के बाद अली ने फिर अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में जश्न मनाकर महफिल लूट ली.

मैच की बात करें तो पाकिस्तानी गेंदबाज ने केंट की दूसरी पारी में भी गजब की गेंदबाजी की है और ये खबर लिखे जाने तक एक विकेट ले चुके हैं. केंट की दूसरी पारी में हसन अली ने ओली रॉबिन्सन को LBW आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है.  मुंबई इंडियंस की लगातार 6 हार से टूटे कप्तान रोहित शर्मा, चौंकाते हुए बोले- कन्फ्यूज्ड हो गया हूं..'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com