विज्ञापन

GGTW vs RCBW, 1st Match: आरसीबी ने पहले मैच में गुजरात को 6 विकेट से दी मात, रिचा घोष का तूफानी अर्द्धशतक

GGTW vs RCBW, 1st Match, Womens Premier League 2025: टूर्नामेंट के पहले मैच में आरसीबी पहले गेंदबाजी कर रही है

GGTW vs RCBW, 1st Match: आरसीबी ने पहले मैच में गुजरात को 6 विकेट से दी मात, रिचा घोष का तूफानी अर्द्धशतक
GGTW vs RCBW, 1st Match:
वडोदरा:

Gujarat Giants Women vs Royal Challengers Bengaluru Women:  शुक्रवार से शुरू हुए वीमेंस प्रीमियर के तीसरे  संस्करण के  पहले मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात जॉयंट्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का शानदार आगाज किया. जीत के लिए विशाल 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत बहुत ही खराब रही और उसकी दोनों स्टार बल्लेबाज कप्तान स्मृति मंधाना (9) और डेनियल याट (4) दोनों ही दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सकीं, लेकिन यहां से एलिस पैरी (57 रन, 34 गेंद 6 चौके, 2 छक्के)  और खासकर टीम इंडिया की विकेटकीपर रिचा घोष (नाबाद 6म4 रन, 27 गेंद, 7 चौके, 4 छक्के) ने बहुत ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. उनका  साथ कनिका आहुजा (30 रन, 13 गेंद, 4 चौके) ने बखूबी दिया. और इससे आरसीबी ने जीत का लक्ष्य 9 गेंद पहले ही हासिल कर लिया.एशलेघ गार्डनर ने 2 विकेट लिए.

SCORE BOARD  

 इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला  आरसीबी के लिए उसके लिए कम से कम पहली पाली तक तक तो बहुत बहुत ही जी का जंजाल साबित हुआ. हालांकि, गुजरात की शुरुआत खराब रही, जब लाउरा वोलवार्ट (6) और डायलान हेमलता (4) सस्ते में ही निपट लेकिन 41 रन पर दो विकेट गिरने से पहले ही तूफानी अंदाज में दिख रही विकेटकीपर बेथ मूनी (56 रन, 42 गेंद, 8 चौके) ने सुर लगाना जारी रखा, तो कप्तान एशलेघ गार्डनर (79 रन, 37 गेंद, 3 चौके, 8 छक्के) ने मैच का परिणाम तय करने में अंतर पैदा करने वाली पारी खेल दी. असर यह हुआ कि गुजरात जॉयंट्स ने कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 201 का तूफानी स्कोर खड़ा कर दिया. रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. मैच में खेल रहीं दोनों देशों की संभावित XI इस प्रकार रहीं: 

आरसीबी: 1.स्मृति मंधाना (कप्तान) 2. डैनी यॉट हॉज 3. प्रेमा रावत 4. एलिस पेरी 5. रिचा घोष 6. राघवी बिष्ट 7. कनिका आहुजा 8. जॉजिया वारेहैम 9. जोशिथा वी.जे. 10. किम गार्थ 11. रेनुका सिंह

गुजरात जायंट्स: 1. लाउरा वोलवार्ट 2.  बेथ मूनी (विकेटकीपर) 3. डायलान हेमलता 4. एशलेघ गार्डनर (कप्तान) 5. डेंड्रा डॉटिन 6. हर्लीन देओल 7. सिमरन शेख 8. तनुजा कंवर 9. स्याली सटघरे 10. प्रिया मिश्रा 11. काशवी गौतम 


 


 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: