
Prasidh Krishna beame POM: बल्लेबाजों की पिच पर अगर गेंदबाज धमाल कर दे, तो फिर कहना ही क्या. और जो शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ (GT vs MI) चार ओवर में जो धारदार गेंदबाजी की, तो उसने बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिला दिया. मैच में साई सुदर्शन और सूर्यकुमार यादव ने दो अर्द्धशतक जड़े थे, लेकिन इन दोनों को ही प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट से मात देकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड झटक लिया
मैच के बाद सूर्य़कुमार ने कहा, 'मैं कुछ खास महसूस नहीं कर रहा हूं. फिलहाल मेरे पास शब्द नहीं हैं. यह दसवां ओवर था, जब मैं सोच रहा था कि मैंने टी20 में गेंदबाजी के लिए कभी इतना इंतजार नहीं किया. मेरे हाथ में खुजली हो रही थी, लेकिन आखिर में मुझे गेंदबाजी का फल मिला',
लंबू पेसर ने कहा, 'जब हम बाहर बैठे हुए थे और देख रहे थे कि पहली पारी कैसे गई. हम समझ गए कि पिच से कटर्स बहुत ही ज्यादा काम कर रही हैं. ऐसे में मेरा प्लान यह था कि मैं इस लंबाई (गेंद की) का अच्छे तरीके से इस्तेमाल सुनिश्चित करूं.' आपने कुछ गेंद इतनी तेज क्यों फेंकी पर कृष्णा बोले, 'मैंने पाया कि यह अच्छा काम कर रहा है. ऐसे में मैंने स्पीड गन को टेस्ट करना नहीं चाहा और चीजों को एकदम सरल रखा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं