IPL 2023 Gautam Gambhir Tweet: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लखनऊ (Lucknow Super Giants) ने आखिरी ओवर में हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. आखिरी ओवर में मुंबई को 11 रन बनाने थे लेकिन मोहसिन खान ने कमाल की गेंदबाजी कर टीम को 5 रन से जीत दिला दी. बता दें कि एक ओर मोहसिन (Mohsin Khan) की गेंदबाजी ने महफिल लूटी तो वहीं, दूसरी ओर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की बल्लेबाजी ने लखनऊ को मुंबई के खिलाफ 177 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. मार्कस ने 47 गेंद पर 89 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. दोनों खिलाड़ियों के कारण लखनऊ यह मैच जीतने में सफल रही.
सूर्या अपने फेवरेट शॉट को मारने के चक्कर में हुए बोल्ड, गेंदबाज के सेलिब्रेशन ने लूटी महफिल, Video
लखनऊ के मैच जीतने के बाद टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्वीट किया जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. गंभीर ने अपने ट्वीट में 'MS' का जिक्र किया, दरअसल, जो ट्वीट गंभीर ने किया है उसमें मोहसिन खान और स्टोइनिस का नाम शामिल है. सोशल मीडिया पर गंभीर का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. मेंटॉर गंभीर ने ट्वीट किया और लिखा, 'The two Ms मार्कस और मोहसिन! शानदार प्रदर्शन..'
The two Ms - Marcus and Mohsin! Breathtaking performance #LSG pic.twitter.com/1WOQ7Uwz6h
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 16, 2023
The two Ms - Marcus and Mohsin! Breathtaking performance #LSG pic.twitter.com/1WOQ7Uwz6h
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 16, 2023
मार्कस स्टोइनिस की पारी ने मैच में सारा फर्क पैदा किया था. यही कारण रहा कि स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. मुंबई पर मिली जीत के बाद अब लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में 15 अंक के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
लखनऊ को अब एक मैच और खेलना है. उम्मीद यही है कि अगला मैच जीतकर लखनऊ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. मैच में स्टोइनिस की पारी देखने लायक थी. उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के लगाए तो साथ ही पारी में 4 चौके भी लगाए. स्टोइनिस की पारी ऐसी थी जिसने मैच का पासा पलटने का काम किया था.
--- ये भी पढ़ें ---
* LSG के खिलाफ हार के बाद फूटा MI के कप्तान Rohit Sharma का गुस्सा, इसे बताई हार की बड़ी वजह
* क्रुणाल पांड्या 'रिटायर्ड हर्ट' हुए या 'रिटायर्ड आउट'? छिड़ी बहस, जाने पूरा मामला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं