विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2016

गौतम गंभीर ने कहा, जरूरत पड़ी तो विराट कोहली के खिलाफ आक्रामक होने से पीछे नहीं हटूंगा...

गौतम गंभीर ने कहा, जरूरत पड़ी तो विराट कोहली के खिलाफ आक्रामक होने से पीछे नहीं हटूंगा...
कोलकाता टेस्ट में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच सबकुछ ठीक नजर आया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने के बाद ओपनर गौतम गंभीर ने मंगलवार को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली से अपने बहुचर्चित संबंधों के बारे में पहली बार खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वह और कोहली आक्रामक प्रकृति के हैं, जिनमें क्रिकेट को लेकर जुनून है. हम मैदान पर अपना बेस्ट देना चाहते हैं. ऐसे में यदि जरूरत हुई, तो वह क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली के विरुद्ध खेलते समय फिर से आक्रामक नजर आ सकते हैं.

NDTV से बातचीत करते हुए दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि 2013 के आईपीएल विवाद में जो कुछ हुआ उसमें व्यक्तिगत विवाद जैसा कुछ भी नहीं था. गौरतलब है कि उस मैच में गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर खेल रहे थे, जबकि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मैदान पर थे और दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी. गंभीर ने कहा कि यदि भविष्य में भी एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए ऐसा कुछ होता है, तो वह पीछे नहीं हटेंगे.

...तो फिर मैं ऐसा करूंगा
गौतम गंभीर ने कहा कि वह और कोहली एक जैसे स्वभाव वाले खिलाड़ी हैं और दोनों का लक्ष्य मैदान पर अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है. गंभीर ने कहा, 'विराट के साथ आईपीएल में हुए विवाद में कुछ भी व्यक्तिगत नहीं था. यदि मैं विराट के खिलाफ फिर खेलता हूं और उस दौरान आक्रामकता की जरूरत होगी, तो मैं फिर ऐसा करूंगा.'

गंभीर के अनुसार क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ आक्रामक होने में कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि हम सब इसके प्रति जुनूनी होते हैं. मैं और विराट दोनों आक्रामक स्वभाव वाले हैं और जुनूनी हैं. जब हम एक ही टीम में होते हैं, तो हमारा लक्ष्य एक ही होता है.'

हम दोनों आक्रामक और जुनूनी हैं...
गंभीर ने कहा एक-दूसरे के खिलाफ खेलते समय स्थितियां अलग होती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जब आप किसी के खिलाफ खेल रहे होते हो, तो मैदान पर उतरकर मैच जीतना चाहते हो और इसके लिए आपको आक्रामक होना होगा. एक कप्तान होने के नाते आप चाहते हैं कि आपकी टीम भी आपकी तरह खेले. हम दोनों आक्रामक और जुनूनी व्यक्ति हैं और अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘पेशेवर खिलाड़ी यही करते हैं. हम मैदान के अंदर और बाहर काफी अच्छे मित्र हैं.’’ उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी की सराहना भी की और कहा कि वह आगे बढ़कर उदाहरण पेश करते कप्तानी करते हैं, जो टीम को प्रेरित करती है.'

पाक से क्रिकेट का सही वक्त नहीं
गौतम गंभीर ने पाकिस्तान से रिश्तों को लेकर जारी बहस के बीच उसके साथ क्रिकेट खेलने को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से जारी आतंकवाद ने खेल संबंधों को नुकसान पहुंचाया है. इस समय पाक के साथ कोई सीरीज खेलना उचित नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट से ज्यादा जरूरी भारतीयों का जीवन है. आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या कहा-

गौतम गंभीर ने NDTV से कहा, 'हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के बारे में सोच भी नहीं सकते.' उन्होंने आगे कहा, 'खेलों से ज्यादा जरूरी भारतीयों का जीवन है.'

गौरतलब है कि हाल ही में उरी में सेना के कैंप पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. जहां बॉलीवुड के हिस्से ने इस हमले के बाद पाक कलाकारों के भारत में काम करने को लेकर सवाल उठाए हैं, वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाक के साथ कई देशों वाले टूर्नामेंटों में भी नहीं खेलने का संकेत दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, विराट कोहली, टीम इंडिया, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट, पाकिस्तान, Gautam Gambhir, Virat Kohli, Team India, India-Pakistan Cricket, Pakistan, Gautam Gambhir-virat Kohli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com