
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (India vs Australia T20 Series) शुरू हो चुकी है, लेकिन चार दिन पहले ही खत्म हुए World Cup 2023 फाइनल में भारत की हार की समीक्षा अभी भी जारी है और यह अगले कई दिन तक चलती रहेगी. भारत की हार के बाद तमाम दिग्गजों ने टीम रोहित के प्रदर्शन की सराहना की थी क्योंकि भारत लगातार दस मैचों में सामने वाली टीम को रौंदते हुए World Cup Final में पहुंचा था. लेकिन फाइनल में दिन विशेष पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर विश्व कप खिताब अपनी झोली में डाल लिया था. बहरहाल, पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने दिग्गज वसीम अकरम के साथ बातचीत में बताया कि फाइनल में भारत ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर क्या गलती की. और अगर प्रबंधन यह गलती नहीं करता, तो इसका दूसरा असर भी देखने को मिलता.
Gautam Gambhir -: Surya should have been sent at number 6 bcoz then we have Jadeja also so he could have played his natural game freely.
— Vikas Yadav 🇮🇳 (@imvikasyadav_) November 23, 2023
GG ball knowledge>>>>>#SuryaKumarYadav #INDvsAus pic.twitter.com/PHsS4Kf9Yc
एक मीडिया प्लेटफॉर्म पर वसीम अकरम के साथ बातचीत करते हुए गंबीर ने कहा कि फाइनल में सूर्यकुमार यादव को नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए था क्योंकि उनके बाद में रवींद्र जडेजा था. और इस सूरत में वह भी खुलकर अपनी नैसर्गिक बल्लेबाजी कर सकते थे. गंभीर के इस बयान के बाद फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं
Gg should be in selection committee or coach of India. We need this kind of Mindset.
— Sharma_says (@a_sharma09) November 23, 2023
RN indian management is similar to PBKS management. Doing nothing n earning a lot
यह भी एक रिएक्शन है
@Kunal_KLR GG
— Abhisek Pani (@AbhisekPan9122) November 23, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं