
गाैतम गंभीर और एमएस धोनी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लाइव वीडियो चेट में गौतम गंभीर ने किया यह खुलासा
कहा-विचारों में भिन्नता के बावजूद जीत ही हमारा उद्देश्य रहा
पेशेवर जीवन के कई सर्वश्रेष्ठ पल धोनी के साथ बिताए
गंभीर ने माना कि कई मुद्दों पर उनकी और धोनी की अलग-अलग राय रही है. गंभीर और धोनी, दोनों उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने सीमित ओवर के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. गंभीर ने कहा, 'मेरे और धोनी के बीच कभी प्रतिद्वंद्विता नहीं रही. जब हम टीम इंडिया के लिए खेले तो विचारों में भिन्नता के बावजूद जीत ही हमारा एकमात्र उद्देश्य रहा. वैसे भी जिंदगी में अलग-अलग राय होना कोई बड़ी बात नहीं है. मेरा मानना है कि धोनी एक बेहतरीन खिलाड़ी और बेहतरीन इंसान हैं.'
----------------------------------------ये भी पढ़ें-------------
युवराज सिंह और हेजल कीच के हनीमून की तस्वीरें सामने आईं, आप भी देखिए
-------------------------------------------------------
34 वर्षीय गंभीर ने यह भी कहा कि अपने पेशेवर जीवन के कुछ सर्वश्रेष्ठ पल उन्होंने धोनी के साथ ही बिताए हैं. उन्होंने कहा कि पेशेवर जीवन के अपने सर्वश्रेष्ठ पलों का हम दोनों ने मिलकर लुत्फ लिया. फिर यह 2007 में टी20 वर्ल्डकप या 2011 का वर्ल्डकप जीतना हो या फिर टेस्ट में दुनिया की नंबर एक टीम होना. हमारा उद्देश्य और लक्ष्य हमेशा एक ही रहा. धोनी की कप्तानी में इन दोनों ही वर्ल्डकप में गंभीर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया इसमें चैंपियन बनी थी.
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में गंभीर 75 रन की पारी के साथ टॉप स्कोरर रहे थे. 2011 के 50 ओवर के वर्ल्डकप में भी बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 97 रन की पारी खेली थी. उस समय टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका का स्कोर सफलतापूर्वक चेज किया था. गौरतलब है कि केएल राहुल और शिखर धवन के चोटग्रस्त होने के बाद गंभीर ने हाल ही में टेस्ट में टीम इंडिया में वापसी की थी, लेकिन राहुल के फिट होने के बाद वे अपना स्थान कायम नहीं रख सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गौतम गंभीर, एमएस धोनी, विचारों में भिन्नता, प्रतिद्वंद्विता नहीं, फेसबुक, लाइव चेट, Gautam Gambhir, Difference Of Opinion, MS Dhoni, No Rivalry, Facebook, Live Video Chat