विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2016

गौतम गंभीर ने पाकिस्तान से क्रिकेट का किया विरोध, कहा- भारतीयों का जीवन खेलों से अधिक जरूरी

गौतम गंभीर ने पाकिस्तान से क्रिकेट का किया विरोध, कहा- भारतीयों का जीवन खेलों से अधिक जरूरी
गौतम गंभीर ने कहा है कि पाक के साथ क्रिकेट खेलने का यह सही वक्त नहीं है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने के बाद राहत महसूस कर रहे बाएं हाथ के ओपनर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान से रिश्तों को लेकर जारी बहस के बीच उसके साथ क्रिकेट खेलने को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से जारी आतंकवाद ने खेल संबंधों को नुकसान पहुंचाया है. इस समय पाक के साथ कोई सीरीज खेलना उचित नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट से ज्यादा जरूरी भारतीयों का जीवन है. आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या कहा-

गौतम गंभीर ने NDTV से कहा, 'हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के बारे में सोच भी नहीं सकते.' उन्होंने आगे कहा, 'खेलों से ज्यादा जरूरी भारतीयों का जीवन है.'

गौरतलब है कि हाल ही में उरी में सेना के कैंप पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. जहां बॉलीवुड के हिस्से ने इस हमले के बाद पाक कलाकारों के भारत में काम करने को लेकर सवाल उठाए हैं, वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाक के साथ कई देशों वाले टूर्नामेंटों में भी नहीं खेलने का संकेत दिया है.

बीसीसीआई ने आईसीसी से कहा है कि भविष्य में वह दोनों देशों की टीमों को एक ही ग्रुप में नहीं रखें. उरी पर आतंकी हमले और फिर भारतीय सेना का नियंत्रण रेखा के पार लक्षित हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है जिसके कारण इस मसले पर बीसीसीआई की विशेष आमसभा की बैठक से इतर इस पर भी चर्चा की गई. बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा था, ‘सरकार ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने की नई रणनीति अपनाई है. उसे और देश की आम जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने आईसीसी से आग्रह किया है कि वह बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में नहीं रखे.’

उन्होंने यह भी कहा था कि यदि दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती है और एक-दूसरे से भिड़ती हैं तो यह अलग तरह की स्थिति होगी जिससे नहीं बचा जा सकता है. अगला बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट चैंपियन्स ट्रॉफी है जो सात महीने बाद ब्रिटेन में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच पारंपरिक प्रतिद्वंद्विता को ध्यान में रखते हुए आईसीसी अधिक दर्शकों को खींचने के लिये बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अक्सर दोनों टीमों को एक ग्रुप में रखती रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, विराट कोहली, पाकिस्तान, पाकिस्तान क्रिकेट, बीसीसीआई, उरी हमला, आतंकी हमला, Gautam Gambhir, Virat Kohli, Pakistan, Pakistan Cricket, BCCI, Uri Attack, Terror Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com