
Rinku Singh and Gautam Gambhir: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह (Rinku Singh) बल्लेबाजी करते हुए कोई खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. खासकर तीसरे टी20 में रिंकू ने ऐसी गेंदबाजी की जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. रिंकू ने तीसरे टी-20 में एक ओवर की गेंदबाजी की और 3 रन देकर 2 विकेट लिए. रिंकू के अनोखे ओवर ने मैच को टाई कराने में अहम भूमिका निभाई थी. बता दें कि कोच गंभीर (Coach Gautam Gambhir) भी रिंकू के कमाल को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. दरअसल, 18वें ओवर में उन्होंने कुसल परेरा को आउट किया, जो 46 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
दूसरी गेंद पर रिंकू ने छोटी गेंद फेंकी, परेरा ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद का ऊपरी किनारा लगा. रिंकू तेजी से अपने बाएं तरफ बढ़े, गेंद पर अपनी नजर बनाए रखी और अपनी ही गेंद पर कैच लपक कर उन्हें पवेलियन में पहुंचा गिया. जैसे ही परेरा आउट हुए वैसे ही हेड कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर मुस्कान ला दी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स रिंकू को लेकर लगाातार बात कर रहे हैं. फैन्स का मानना है कि रिंकू ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो गंभीर के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. अपने इस ओवर में रिंकू ने रमेश मेंडिस को 3 रन पर आउट कर श्रीलंको को तगड़ा झटका दे दिया था.
That smile of satisfaction on the face of @GautamGambhir when all his strategies became fruitful 😍🙈❤️
— Sukanya Chatterjee (@GautiSukanya) July 30, 2024
Srilanka is whitewashed 3-0(3) under his coaching in his 1st series as Indian coach. The GAUTAM GAMBHIR era begins with a bang😎
Congratulations Gauti bhaiyaa and India 🇮🇳💙 pic.twitter.com/R8PlVzOx9j
बता दें कि श्रीलंका को अंतिम ओवर में छह रन की जरूरत थी, कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद गेंदबाजी करने उतरे, उन्होंने दूसरी गेंद पर कामिंदु मेंडिस (01) को रिंकू के हाथों कैच कराके टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहला विकेट हासिल किया. अगली गेंद पर तीक्षणा (00) भी सैमसन को कैच दे बैठे. चौथी गेंद पर फर्नांडो ने एक रन बनाया. अब अंतिम दो गेंद पर पांच रन की दरकार थी. विक्रमसिंघे ने दोनों गेंद पर दो-दो रन बनाकर मैच को टाई कराया.
— hiri_azam (@HiriAzam) July 30, 2024
इसके बाद सुपरओवर में सुंदर ने पहली चार गेंद पर कुसाल परेरा (00) और पथुम निसांका (00) को आउट करके श्रीलंका को एक रन ही बनाने दिया. यह रन कुसाल मेंडिस ने बनाया.
सूर्यकुमार ने इसके बाद महीश तीक्षणा की पहली की गेंद पर चौका जड़कर भारत को सुपर ओवर में जीत दिला दी और सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं