
अहमदाबाद प्लेन क्रैश ने पूरे देश को सकते में डाल दिया था. यह हादसा बीती 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ था. इस हादसे में एकमात्र यात्री बचा था और 230 हवाई यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर ने अपनी जान गंवा दी थी. इस दर्दनाक हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की भी मौत हुई थी. इस खौफनाक दुर्घटना में एक यात्री की जान इसलिए बच गई क्योंकि वह प्लेन की इमरजेंसी सीट 11ए पर बैठा था. अब इस पूरे वाकया पर एक्ट्रेस और पायलट गुल पनाग ने एनडीटीवी से बात की है. गुल पनाग को फिल्म डोर, मनोरमा सिक्स फीट अंडर, सीरीज पाताल लोक और द फैमिली मैन से जाना जाता है.
प्लेन उड़ाते समय क्या सोचता है पायलट?
गुल पनाग एक हॉबी पायलट हैं, जो हर दूसरे महीने उड़ान भरती हैं. एनडीटीवी से इस मामले पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, 'मुझे केवल दो-तीन छोटे विमान उड़ाने का अधिकार मिला है, लेकिन पायलट द्वारा उड़ाए जाने वाले विमान में कुछ चीजें ठीक होती हैं, चाहे आप फैंसी बी-2 बॉम्बर उड़ा रहे हों, जो कि बहुत खूबसूरत है, या आप 15217 सेसना (Cessna) उड़ा रहे हों'. अभिनेत्री ने एनडीटीवी से आगे कहा, 'जब आप उड़ान भर रहे होते हैं तो पायलट के दिमाग में कुछ बातें चलती रहती हैं, इसमें इंजन फेल होना और उड़ान भरना ऐसी चीजें हैं, जो याद रहती हैं और इससे कैसे निपटना है, यह भी दिमाग में तब से बैठा दिया जाता है जब आप ट्रेनिंग लेते हैं'.
'पायलट को ट्रेंड किया जाता है'
एक्ट्रेस ने बताया कि इंजन फेल होना एक ओरल चेतावनी है, जिसका अभ्यास पायलट द्वारा किया जाता है, भले ही वे विमान में अकेले हों'. हादसे पर एक्ट्रेस ने कहा, 'यह सब अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन दो अहम बातें सामने आई हैं, पहला पायलट ने मेडे कॉल किया, जिसका मतलब है कि उसने कम समय में ही यह आकलन कर लिया था कि उसे वास्तव में विमान गिरने का अहसास हो रहा है, उसने कम समय में ही जो कुछ भी हो सकता था, उसने किया, जिसे आप इंजन की विफलता मान रहे हैं'.
'इस पायलट एरर करार दिया जाएगा'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ' पायलट का यह साहस बताता है कि वो घबराया नहीं था, एविएशन इकोसिस्टम से जुड़े होने के कारण मैं जिन लोगों के संपर्क में हूं, उनके लिए यह बहुत अहम बात है'. अभिनेत्री ने आगे कहा, 'डर है कि इस दुर्घटना का दोष पायलटों पर मढ़ दिया जाएगा और हमारे लिए इससे बड़ी दुख की बात कोई नहीं होगी, मुझे उम्मीद है कि ऐसा ना हो, हाल के दिनों में हमारे साथ हुई हर घटना को दुर्भाग्य से पायलट एरर ही बता दिया गया है, जैसे 737 मैक्स के मामले में भी ऐसा हुआ था'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं