विज्ञापन

मोनालिसा बनीं माता सीता, दूरदर्शन की रामायण के सीन को ऐसे किया कॉपी कि याद आ जाएंगी दीपिका चिखलिया

मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक रील शेयर की इसे देखकर आप भी मोना की एक्टिंग की तारीफ कर उठेंगे.

मोनालिसा बनीं माता सीता, दूरदर्शन की रामायण के सीन को ऐसे किया कॉपी कि याद आ जाएंगी दीपिका चिखलिया
रामायण काल में पहुंचीं मोनालिसा
नई दिल्ली:

महाकुंभ मेला 2025 की खोज मोनालिसा सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. भले ही उन्होंने अभी बड़े पर्दे पर दस्तक नहीं दी लेकिन इंस्टाग्राम पर रील बनाकर उन्होंने अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हासिल कर ली है. इसके अलावा उनका एक गाना भी रिलीज हो गया है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स को मोनालिसा की रील्स का इंतजार रहता है और मोना भी अक्सर ही रील्स शेयर करती रहती हैं. मोनालिसा भी कभी डांसिंग तो कभी एक्टिंग की झलक दिखाने से पीछे नहीं हटतीं. फिलहाल उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मोना अपने एक्टिंग के जौहर दिखा रही हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मोनालिसा, दीपिका चिखलिया एक वायरल सीन पर लिप सिंक करती नजर आ रही हैं. यकीन मानिए मोनालिसा ने ऐसी जानदार एक्टिंग की है कि एक पल को तो ऐसा लगता है जैसे मोना ही असल सीन में भी नजर आई हों. मोना सीता मां का एक डायलॉग बोलती हुई काफी इंप्रेसिव लग रही हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए मोना ने कैप्शन में लिखा, एक्टिंग का प्रयास. मोना के कैप्शन से साफ है कि मोना  लगातार अपनी एक्टिंग पर काम कर रही हैं और उनके काम में सुधार भी साफ दिख रहा है.

यहां देखें वीडियो -  मोनालिसी बनीं मां सीता

मोनालिसा का करियर अपडेट

मोनालिसा महाकुंभ से एक फिल्म तक पहुंचीं और अब म्यूजिक वीडियो की राह भी पकड़ ली है. सनोज मिश्रा ने मोना को 'डायरीज ऑफ मणिपुर' नाम की एक फिल्म में रोल ऑफर किया था. इसके बाद से मोना की अलग-अलग ट्रेनिंग चल रही थी. अब मोना कई ब्रांड्स के लिए फोटोशूट करती भी नजर आती हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com