विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2012

बीसीसीआई से नाराज होकर गए थे कर्स्टन

नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए 'कमाल के कोच' साबित हुए पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर गैरी कर्स्टन पारिवारिक कारणों से नहीं, भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के रवैये से परेशान होकर कोच पद छोड़ गए थे।

यह खुलासा किया है टीम इंडिया के पूर्व मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अपटन ने। सहारा पुणे वॉरियर्स के सपोर्ट स्टाफ में शामिल पैडी ने यह बात मुंबई से घर लौटते वक्त कही। पैडी ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने के चार दिन बाद अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में झोंकने वाला बोर्ड टीम इंडिया के इस हालात के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार है। गैरी ने पहले से भांप लिया था कि यह टीम अब टूटने वाली है, इसलिए उन्होंने अपने करार को आगे नहीं बढ़ाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gary Kirsten, गैरी कर्स्टन, Gary Kirsten Angry With BCCI, बीसीसीआई से नाराज गैरी कर्स्टन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com