विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2015

आपसी झड़प के कारण गंभीर पर मैच फीस का 70 और तिवारी पर 40 फीसदी जुर्माना

आपसी झड़प के कारण गंभीर पर मैच फीस का 70 और तिवारी पर 40 फीसदी जुर्माना
गौतम गंभीर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर पर रणजी मैच के दौरान हुई झड़प के लिए मैच फीस का 70 प्रतिशत और बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी पर 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

बंगाल टीम के मैनेजर समीर दासगुप्ता ने बताया, 'मैच रैफरी वाल्मीक बुच ने मुझे बुलाकर बताया कि मनोज पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मैच रैफरी ने मुझे बताया कि नियमों के तहत उन्हें मनोज पर जुर्माना लगाना होगा।'

उन्होंने बताया, 'गौतम गंभीर पर मैच फीस का 70 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मामले की आगे कोई सुनवाई नहीं होगी और कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।' दासगुप्ता ने बताया कि तिवारी को सुनवाई के लिए खुद मौजूद नहीं रहना पड़ा।

देर शाम मनोज तिवारी ने एक ट्वीट करके कहा कि वो ऐसे मामलों में नहीं फंसना चाहते। उन्होंने कहा कि मैच खत्म होने के बाद वे पूरी सच्चाई बताएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, गौतम गंभीर, रणजी मैच, मनोज तिवारी, बंगाल, Gautam Gambhir, Manoj Tiwary, Delhi, Bengal, Gautam Gambhir Controversy