
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गांगुली ने खुलासा किया कि उन्हें 'जान से मारने' धमकी मिली है
गांगुली की मां निरूपा के नाम पत्र लिखकर दी धमकी
गांगुली को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है
मिदनापुर के स्थानीय सूत्रों ने बताया कि जेड आलम नाम के किसी व्यक्ति ने गांगुली की मां निरूपा के नाम पत्र लिखकर इस दिग्गज क्रिकेटर को इस कार्यक्रम से दूर रहने के लिए कहा है.
गांगुली को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है. पत्र में लिखा गया है, "आपके बेटे को चेतावनी दी जाती है कि वह इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लें. यदि उसने यहां आने का दुस्साहस किया तो आप फिर उसका चेहरा नहीं देख पाओगी." इसकी पुष्टि करते हुए गांगुली ने कहा, "मुझे सात जनवरी को पत्र मिला और मैंने पुलिस एवं आयोजकों को इसकी सूचना दे दी है."
गांगुली को विद्यासागर विश्वविद्यालय और जिला खेल संघ के संयुक्त प्रयास से आयोजित अंतर कालेज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के लिए मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है. बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली ने हालांकि इस कार्यक्रम में शिरकत करने की बात को खारिज नहीं किया.
उन्होंने कहा, "देखते हैं, अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है. अगर मैं वहां जाता हूं तो आप सभी को पता चल जाएगा." पश्चिम मिदनापुर जिले की एसपी भारती घोष ने हालांकि कहा कि उन्हें गांगुली को इस तरह से धमकी भरा पत्र मिलने के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, "हमें इस बारे में सूचित नहीं किया गया है." पत्र के पीछे का मकसद हालांकि पता नहीं चला है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सौरव गांगुली, अंतर-कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता, भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, विद्यासागर विश्वविद्यालय, गांगुली को धमकी, कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली, Sourav Ganguly, Ganguly Receives Death Threat, CAB President Sourav Ganguly