विज्ञापन

'अगर शुभमन गिल तमिलनाडु से होते तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता, पूर्व भारतीय बल्लेबाज के बयान ने मचाई खलबली

Former India batter Subramaniam Badrinath on Shubman Gill, कोहली से लेकर रोहित शर्मा कोई खास कमाल नहीं कर पाए. भारत को सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा.

'अगर शुभमन गिल तमिलनाडु से होते तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता, पूर्व भारतीय बल्लेबाज के बयान ने मचाई खलबली
Former India batter Big Statement on Shubman Gill

Subramaniam Badrinath react on Shubman Gill Performance: ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना हो रही है. भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. कोहली से लेकर रोहित शर्मा कोई खास कमाल नहीं कर पाए. भारत को सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने भारत के नंबर तीन के बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर बद्रीनाथ ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर पक्षपात का आरोप लगाकर भारतीय क्रिकेट में खलबली मचा दी है. बद्रीनाथ ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि, यदि शुभमन गिल तमिलनाडु से होते तो उन्हें कब का टीम से बाहर कर दिया जाता."

अपनी बात रखते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा, "अगर शुभमन गिल (Shubman Gillतमिलनाडु से होते, तो मुझे पूरा यकीन है कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता, मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल है. उस स्तर पर, वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा हैं. आप रन बना सकते हैं, नहीं बना सकते, लेकिन इरादा और आक्रामकता होनी चाहिए."

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, "मैं चाहता था कि वह गेंदबाजों को थका दे..  आप गेंद को पुराना बना दें. अपने साथियों की मदद करें और रन न बनने पर भी दृढ़ रहें. 100 गेंदें खेलें, गेंदबाजों को थका दें. यही आपका टीम योगदान होना चाहिए. आप दूसरी टीमों के बल्लेबाज को देखिए, लाबुशेन और मैकस्वीनी ने मिलकर बहुत सारी डॉट बॉल खेली, उन्होंने वास्तव में बुमराह थका दिया और साथ ही चोटिल भी कर दिया था."

इसके साथ -साथ सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने गिल को लेकर आगे कहा, इस सीरीज में  मुझे शुभमन से वह नहीं मिला, जिसकी उम्मीद सभी ने उनसे की थी. यहां तक ​​कि मैदान पर भी, वह खराब था. वह स्लिप और प्वाइंट में भी अच्छी तरह से फील्डिंग नहीं कर सका. उसने टीम में कोई योगदान नहीं दिया." ऑस्ट्रेलिया में गिल ने 5 पारियों में 93 रन बनाए, उनका सर्वोच्च स्कोर 31 रन था जो एडिलेड टेस्ट में आया था. अबतक गिल ने 32 टेस्ट खेले हैं और उनका औसत 35 से थोड़ा ज़्यादा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com