विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2020

पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर लगाया बड़ा आरोप

छत्तीस साल का यह गेंदबाज बांग्लादेश के सबसे सफल कप्तान में से एक है. विश्व कप (2019) में हालांकि उनका प्रदर्शन बेहद की खराब रहा था, जहां पूरे टूर्नामेंट में वह सिर्फ एक विकेट ले सके थे.

पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर लगाया बड़ा आरोप
मशरफे मुर्तजा की फाइल फोटो
ढाका:

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर बड़ा आरोप लगाया है. मशरफे ने एक-दो  टूर्नामेंटों में खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड पर संन्यास लेने के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्हें इसके लिए विदाई मैच का प्रस्ताव भी दिया गया. मुर्तजा ने कहा कि वह अपनी उपलब्धियों के प्रति ‘सम्मान की कमी' से आहत हुए हैं.

उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो ऐसा लग रहा है कि मुझे विदाई देने की जल्दबाजी है और यह निश्चित रूप से दुखद है.' उन्होंने मैच के बारे में बात से बचते हुए कहा, ‘‘ पहले उन्हें मेरे लिए विदाई मैच का आयोजन करना था और यह सामान्य मैच नहीं था. एक सामान्य द्विपक्षीय श्रृंखला की बात कुछ और है और एक विशेष मैच की व्यवस्था करना कुछ और है.'

उन्होंने कहा, ‘इसके बाद वे इस मैच पर दो करोड़ बांग्लादेश टका खर्च करना चाहते थे. नैतिक दृष्टिकोण से यह विचार सही नहीं है क्योंकि हमारे प्रथम श्रेणी के क्रिकेट खिलाड़ियों को पर्याप्त भुगतान नहीं हो रहा है.' छत्तीस साल का यह गेंदबाज बांग्लादेश के सबसे सफल कप्तान में से एक है. विश्व कप (2019) में हालांकि उनका प्रदर्शन बेहद की खराब रहा था, जहां पूरे टूर्नामेंट में वह सिर्फ एक विकेट ले सके थे.

हाल ही में कोच रसेल डोमिंगो ने कहा था कि वह अपनी भविष्य की योजना में मुर्तजा को नहीं देखते हैं. मुर्तजा ने कहा, ‘अचानक से मुझे बाहर निकालने की कोशिश की जाने लगी है. मुझे केवल इतना पता है कि मैंने अपना पूरा जीवन क्रिकेट को दिया है. इससे मैं आहत हूं.'

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com