विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2018

फादर्स डे: मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने अपने 'पहले हीरो' को यूं किया याद...

फादर्स डे: मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने अपने 'पहले हीरो' को यूं किया याद...
फादर्स डे पर सचिन तेंदुलकर ने पिता रमेश तेंदुलकर के साथ अपना बेहद पुराना फोटो शेयर किया है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सचिन ने पिता रमेश तेंदुलकर को बताया अपनी प्रेरणा
जब उनका निधन हुआ तब सचिन वर्ल्‍डकप 1999 में खेल रहे थे
केन्‍या के खिलाफ बनाए शतक को किया था पिता को समर्पित
नई दिल्‍ली:

फादर्स डे के अवसर पर मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने अपने स्‍वर्गीय पिता रमेश तेंदुलकर को याद करते हुए उनके जुड़ा फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सचिन ने अपने बचपन के दिनों का पिता के साथ का फोटो ट्विटर पर पोस्‍ट किया है. अपने संदेश में उन्‍होंने लिखा, 'मेरे पहले हीरो और हमेशा मेरी प्रेरणा, मेरे पिता.#FathersDay'गौरतलब है कि सचिन जब वर्ष 1999 में इंग्‍लैंड में आयोजित क्रिकेट वर्ल्‍डकप में खेल रहे थे तब उनके पिता का निधन हो गया था. वर्ल्‍डकप बीच में ही छोड़कर देश वापस लौटने के कारण सचिन जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ अहम मैच में नहीं खेल पाए थे. बाद में परिजनों के निर्देश पर सचिन इस बड़े टूर्नामेंट में न केवल वापस लौटे थे बल्कि उन्‍होंने केन्‍या के खिलाफ ब्रिस्‍टल में बेहतरीन शतक भी जमाया था. उन्‍होंने अपनी यह यादगार पारी पिता का समर्पित की थी.

यह भी पढ़ें: अब सचिन पर हुआ भारतीय फुटबॉल कप्तान के दर्द का असर, की यह अपील

सचिन के अलावा टीम इंडिया के क्रिकेटर शिखर धवन, चेतेश्‍वर पुजारा, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने भी फादर्स डे के मौके पर भावुक संदेश सोशल मीडिया पर जारी किए हैं. अफगानिस्‍तान के खिलाफ हाल ही में हुए ऐतिहासिक टेस्‍ट में धवन ने लंच से पहले शतक जमाने वाले पहले भारतयी बल्‍लेबाज बनने की बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. उन्‍होंने और मुरली विजय ने इस मैच में शतक लगाए थे जिसकी बदौलत भारतीय टीम अफगानिस्‍तान को एक पारी और 262 रन के बड़े अंतर से दो दिन में ही हराने में सफल रही थी. धवन की ओर से पोस्‍ट किए गए फोटो में टीम इंडिया का यह ओपनर अपने पिता और दो बेटियों व बेटे जोरावर के साथ नजर आ रहा है.

 

 

 

वीडियो: सचिन तेंदुलकर को इस खिलाड़ी की गेंदबाजी से लगता था डर

सुरेश रैना ने ट्विटर पर बेटी ग्रेसिया के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'छोटी सी राजकुमारी ने मेरी दिनों को चमकीला बना दिया है. मेरा प्‍यार ग्रेसिया.' टीम इंडिया की ओर से खेल चुके ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने पिता और बेटी हिनाया के साथ फोटो शेयर किया है. टर्बनेटर हरभजन ने अपने संदेश में लिखा, 'आपके आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत धन्‍यवाद डैड. आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे.' गौरतलब है कि पिता के प्रति प्रेम को प्रदर्शित करने और जीवन में उनके योगदान को याद करने के लिए दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: