विज्ञापन

विश्व क्रिकेट के इस गेंदबाज ने T20I में मचाया तहलका, केवल '8 गेंद' में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया हैरान

Fastest five-wicket haul in T20I: महेश तांबे ने इतिहास रच दिया है. तांबे टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

विश्व क्रिकेट के इस गेंदबाज ने T20I में मचाया तहलका, केवल '8 गेंद' में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया हैरान
Mahesh Tambe record in T20I, तांबे ने रचा इतिहास
  • फ़िनलैंड के महेश तांबे ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 5 विकेट हॉल करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
  • महेश तांबे ने केवल 8 गेंद में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने यह रिकॉर्ड एस्टोनिया के खिलाफ बनाया है.
  • इससे पहले राशिद खान ने 11 गेंद में तो बहरीन के जुनैद अज़ीज़ ने 10 गेंद में 5 विकेट हॉल करने का कमाल किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Mahesh Tambe World record in T20I: फ़िनलैंड के महेश तांबे (Mahesh Tambe World record in T20I) ने टी-20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया है. महेश तांबे के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. तांबे  (Finland Star Creates HISTORY) ने एस्टोनिया के खिलाफ टी-20 मैच के दौरान केवल 8 गेंद पर में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.  ऐसा कर तांबे ने राशिद खान और जुनैद अज़ीज़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. राशिद खान ने 2017 में 11 गेंद के अंदर 5 विकेट लेने का कमाल किया था. वहीं, बहरीन के जुनैद अज़ीज़ ने 10 गेंद में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड फ़िनलैंड के महेश तांबे के नाम दर्ज हो गया है.  (Tambe's Spell Enters Record Books)

T20I में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज़ 5 विकेट हॉल (FASTEST five-wicket haul in men's T20I)

8 गेंद- महेश तांबे (फ़िनलैंड) Vs एस्टोनिया, 2025*
10  गेंद- जुनैद अज़ीज़ (बहरीन) Vs  जर्मनी, 2022
11 गेंद- राशिद खान (अफ़गानिस्तान) Vs आयरलैंड, 2017
11 गेंद- मोअज़्ज़म बेग (मलावी) Vs कैमरून, 2024

Latest and Breaking News on NDTV

मैच की बात करें तो Finland vs Estonia के बीच तीसरे टी-20 मैच में एस्टोनिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 19.4 ओवर में केवल 141 रन बनाए थे जिसके बाद फ़िनलैंड की टीम ने 18.1 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन बनाकर मैच को जीत लिया.  महेश तांबे ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की और 2 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. (Finland Bowler Creates History, Picks Fastest 5-Wicket Haul In T20Is)

मैच सारांश: (Match Summary)

एस्टोनिया: 141 रन पर ऑल आउट (19.4 ओवर)
फ़िनलैंड: 142/5 (18.1 ओवर)
रिजल्ट: फ़िनलैंड 5 विकेट से जीता
सीरीज: फ़िनलैंड 2-1 से जीता
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: महेश तांबे - 5/19

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com