विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

अंडर-19 वर्ल्‍डकप का मौका गंवाया था, फैज फजल ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया..

अंडर-19 वर्ल्‍डकप का मौका गंवाया था, फैज फजल ने  इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया..
फैज फजल (बाएं)
जिम्बाब्‍वे के खिलाफ वनडे सीरीज टीम इंडिया के दो नए खिलाड़ि‍यों के लिए उपलब्धि से भरपूर रही। जहां ओपनर केएल राहुल ने सीरीज के तीन मैचों में 196 के औसत से इतने ही रन बनाए, वहीं तीसरे वनडे में उतारे गए फैज फजल भी हाफ सेंचुरी के साथ अपने वनडे करियर का आगाज करने में कामयाब रहे।

विदर्भ के बाएं हाथ के आकर्षक बल्लेबाज फैज फजल वर्ष 2004 का अंडर-19 वर्ल्‍डकप  खेलने वाली भारतीय टीम के सदस्‍य बन सकते थे लेकिन चोट के कारण उन्हें ऐन मौके पर हटना पड़ा था। चोट के कारण जूनियर स्तर के उस महत्वपूर्ण मौके को गंवाने वाले उस मौके की भरपाई फैज ने बुधवार को टीम इंडिया के लिए नाबाद 55 रन बनाते हुए की।

30 वर्ष की उम्र में वनडे टीम में किया डेब्यू
फैज के बारे में एक और खास बात यह है कि उन्‍होंने 30 वर्ष की उम्र में वनडे में इंडिया टीम के लिए डेब्यू किया है। भारतीय वनडे क्रिकेट के पिछले 16 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले वे पहले क्रिकेटर है। यही नहीं, फैज इस टीम के अकेले ऐसे हैं जिन्हें आईपीएल कांट्रेक्‍ट नहीं मिला था।

विदर्भ के लिए उमेश यादव के साथ कर चुके हैं गेंदबाजी
फैज को इस वर्ष ईरानी ट्राफी में शेष भारत (रेस्‍ट ऑफ इंडिया) की ओर से 127 रन की मैच विजेता पारी खेलने का फायदा मिला और इसके आधार पर वे वनडे टीम में जगह पाने में सफल हो गए। ओपनर की हैसियत से खेलने वाले फैज फजल कुछ मौकों पर उमेश यादव के साथ विदर्भ के लिए गेंदबाजी की शुरुआत भी कर चुके हैं। वे मध्‍यम गति के गेंदबाज भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फैज फजल, भारत Vs जिम्बाब्वे, वनडे सीरीज, अंडर-19 वर्ल्ड कप, Faiz Fazal, India V Zimbabwe, Oneday Series, Under-19 World Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com