विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2017

फिल्म ‘83’में यह बॉलीवुड एक्‍टर निभाएगा वर्ल्‍डकप 1983 के विजेता कप्‍तान कपिल देव का रोल...

फिल्म ‘83’ में भारत के पहले क्रिकेट विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव के किरदार को बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह परदे पर निभाएंगे.

फिल्म ‘83’में यह बॉलीवुड एक्‍टर निभाएगा वर्ल्‍डकप 1983 के विजेता कप्‍तान कपिल देव का रोल...
कपिल जैसे महान खिलाड़ी की भूमिका निभाने को लेकर रणवीर सिंह रोमांचित हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: फिल्म ‘83’ में भारत के पहले क्रिकेट विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव के किरदार को बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह परदे पर निभाएंगे. इस चुनौतीपूर्ण किरदार को लेकर रणवीर सिंह ने कहा है कि वह इतने महान खिलाड़ी की भूमिका निभाने को लेकर रोमांचित हैं. रणवीर को प्रतिष्ठित इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में भारत का पहला ब्रांड दूत बनाया गया है. इस अभिनेता ने पीटीआई से कहा, ‘इस तरह के महान खिलाड़ी की भूमिका निभाना काफी रोमांचक होगा. मैं इसे लेकर बेताब हूं लेकिन मेरे काम शुरू करने में अभी समय लगेगा.’

यह भी पढ़ें:  एमएस धोनी पर पूर्व कप्तान कपिल देव ने दिया यह बड़ा बयान

आगामी फिल्मों के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मैं फिल्म को लेकर प्रतिबद्ध हूं. मैंने औपचारिक रूप से काम शुरू नहीं किया है. इससे पहले मुझे दो फिल्म पर काम करना है. पहली जोया अख्तर के निर्देशन वाली 'गली ब्वॉय' और इसके बाद रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली 'सिंबा' है.’ उन्होंने कहा, ‘साल (2018 के) के अंत में मैं 1983 फिल्म के लिए तैयारी शुरू करूंगा.’
 
ranveer singh
रणवीर फिल्‍मी परदे पर कपिल देव की भूमिका निभाने को बेहद चुनौतीपूर्ण मान रहे हैं (फाइल फोटो)

ईपीएल के ब्रांड दूत के रूप में भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं प्रीमियर लीग के साथ काफी करीब से काम कर रहा हूं, मैं सुझाव दूंगा कि हम ऐसा क्या कर सकते हैं कि भारत में हमारे युवा प्रशंसकों के लिए यह काफी रोमांचक हो. हम पहले ही कुछ कार्यक्रम की योजना बना चुके हैं जो काफी विस्तृत हैं.’उन्होंने कहा, ‘ईपीएल इंडियन सुपर लीग के साथ भी काफी करीब से काम कर रहा है. आगामी वर्ष में आपको काफी रोमांचक मैदानी गतिविधियां देखने को मिलेंगी और मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर उत्सुक हूं.’ रणवीर ने बताया कि जब उन्हें बताया गया कि प्रीमियर लीग की उनमें रुचि है तो वह खुशी से उछल बैठे थे.

उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले 17 साल से इसे देख रहा हूं. यह खेल के साथ मेरा पहला और एकमात्र जुड़ाव है और मैं भारत में प्रीमियर लीग का पहला ब्रांड दूत बनने को लेकर रोमांचित हूं.’फुटबॉल को लेकर पिछले कुछ समय में काफी हाइप बनी है और इस दौरान भारत ने फीफा अंडर 17 विश्वकप की मेजबानी भी की.

वीडियो: सुनील गावस्‍कर ने इस अंदाज में की कोहली की तारीफ

उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट हमेशा से पारंपरिक रूप से बढ़ रहा है लेकिन मुझे लगता है कि फुटबॉल आगे आ रहा है. प्रीमियर लीग भारत में खेल के रूप में  फुटबॉल  को बढ़ावा देने से जुड़ा है. मैनचेस्टर यूनाइटेड, आर्सेनल और चेल्सी जैसे बड़े क्लबों की भारत में काफी मौजूदगी है.’ रणवीर ने आर्सेनल और फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी थियेरी हेनरी से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, ‘अपने बचपन के हीरो थियेरी हेनरी से मिलने का अनुभव यादगार रहा. मुझे याद है कि वे काफी अच्छी तरह से हमसे मिला. वह आर्सेनल के महान खिलाड़ी हैं और मेरे लिए सच्चे हीरो हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘इतना महान होने के बावजूद वह काफी मृदुभाषी हैं. उन्‍होंने प्रशंसक और सेलिब्रिटी के बीच बातचीत का मेरा नजरिया बदला.’रणवीर ने कहा, ‘उस दिन से मैंने कभी आटोग्राफ और सेल्फी से इनकार नहीं किया. जिस धैर्य के साथ उन्‍होंने उस कमरे में मौजूद सभी लोगों को विशेष महसूस कराया उससे काफी कुछ सीखा जा सकता है.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
फिल्म ‘83’में यह बॉलीवुड एक्‍टर निभाएगा वर्ल्‍डकप 1983 के विजेता कप्‍तान कपिल देव का रोल...
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com