
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England Vs West Indies 2nd test) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ऑल ट्रैफर्ड में 16 जुलाई से खेला जाएगा. गौरतलब है कि पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए 4 विकेट से इंग्लैंड को हराया था. ऐसे में दूसरे टेस्ट को इंग्लैंड की टीम जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. वहीं. वेस्टइंडीज की टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड से सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. यदि वेस्टइंडीज की टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतने में सफल रही तो 32 साल के बाद पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतेगी. बता दें कि दूसरे टेस्ट में इंग्लैड के दिग्गज जो रूट की वापसी हो रही है. ऐसे में दूसरे टेस्ट में अब बेन स्टोक्स की जगह जो रूट कप्तानी करेंगे. पहले टेस्ट में बेन स्टोक्स ने अच्छी कप्तानी की थी लेकिन वेस्टइंडीज के संघर्ष के आगे इंग्लैंड की टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. अब जो रूट के आने से इंग्लैंड का मध्यम क्रम मजबूत होगा.
बता दें कि पिछले 10 सीरीज में 8 बार ऐसा हुआ है जब इंग्लैंड को सीरीज के पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड का सीरीज के पहले टेस्ट में हार का सिलसिला 2017-18 के एशेज सीरीज से शुरू हुआ था जो वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज तक कायम रहा है.
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट रिकॉर्ड (England vs West Indies Test records)
दोनों टीमों के बीच अबतक 158 मैच हुए हैं जिसमें 49 टेस्ट में इंग्लैंड को जीत मिली है तो वहीं 58 टेस्ट वेस्टइंडीज की टीम जीतने में सफल रही है. दोनों टीमों के बीच 51 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं.
ऑल ट्रैफर्ड में रिकॉर्ड
इंग्लैंड ने ऑल ट्रैफर्ड के मैदान पर कुल 81 टेस्ट खेले हैं जिसमें 28 में जीत और 13 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने 16 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 6 टेस्ट में इंग्लैंड को जीत मिली है तो वहीं वेस्टइंडीज को 5 मैचों में जीत मिली है. 5 टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर ड्रा पर खत्म हुए हैं.
दोनों टीमों की संभावित XI
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), डॉम सिबली, रोरी बर्न्स, जो रूट, ज़ैक क्रॉली, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, डॉम बेस / जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ड ब्रॉड (मार्क वुड), जेम्स एंडरसन
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, शैनन गेब्रियल
कितने बजे से होगा मैच
मैच भारत के समयानुसार दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगा
लाइव टेलीकास्ट
मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क पर होगा
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग SonyLiv पर होगा तो वहीं लाइव स्कोरकार्ड khabar.ndtv.com/news/cricket पर देख सकते हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं