
9.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|
9.4 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
9.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
9.2 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन बाई के रूप में आया| कीपर के साथ गेंदबाज़ ने किया अपील, अम्पायर सहमत नहीं|
9.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
8.6 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, एक ही रन हासिल हुआ| 58/4 श्रीलंका|
8.5 ओवर (0 रन) इस बार गुड लेंथ गेंद, लेग साइड पर मोड़ने गए लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ| कोई रन नहीं|
8.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
दासुन शनाका बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
8.3 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! डेड प्लम्ब!! क्रिस जॉर्डन के खाते में गई पहली विकेट| 13 रन बनाकर फर्नांडो लौट गए पवेलियन| मिडिल स्टम्प नकी लाइन पर डाली गई फुलर लेंथ बॉल थी जिसे ऑन साइड पर खेलने गए बल्लेबाज़| लाइन से बीट हुए और बॉल जाकर सीधा फ्रंट पैड्स को लग गई| एलबीडबल्यू की अपील हुई और अम्पायर ने बिना समय गंवाए आउट करार दिया| लेट खेले शॉट इस वजह से आउट हुए हैं| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लेने का भी नहीं सोचा| 57/4 श्रीलंका|
8.2 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग कवर्स की दिशा में बेयर्सटो द्वारा| फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया|
8.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
7.6 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| रूम बनाकर कवर्स की तरफ ड्राइव कर दिया, गैप से दो रन हासिल किया| लॉन्ग ऑफ़ से भागते हुए जॉर्डन ने इसे रोक दिया था| 54/3 श्रीलंका, 72 गेंद 110 रन की दरकार|
7.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
7.4 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! बड़ा मौका यहाँ पर इंग्लैंड के हाथ से निकलता हुआ| भानुका राजपकसाको को मिला जीवनदान| आगे डाली गई गेंद को स्वीप शॉट खेलने गए| बल्ले पर तो आई गेंद लेकिन टॉप एज लेकर लेग साइड की ओर हवा में गई| फील्डर क्रिस वोक्स ने पकड़ने का प्रयास तो किया लेकिन गेंद हाथ को लगकर सीधे ज़मीन पर जा गिरी| भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ यहाँ पर| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|
7.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी|
7.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
7.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| एक रन हासिल किया| इसी के साथ 50 रन बोर्ड पर लग गए|
6.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
6.4 ओवर (0 रन) इस बारऑफ़ स्पिन डाली, लेग साइड पर उसे खेला, लियाम ने खुद ही भागकर बॉल को फील्ड कर लिया| कोई रन नहीं|
6.3 ओवर (6 रन) छक्का! कमाल की बल्लेबाज़ी| गेंद की तरफ स्टेप आउट करते हुए सामने की तरफ उठाकर मार दिया| एक लम्बा छक्का श्रीलंका के खाते में जुड़ा|
6.2 ओवर (1 रन) लेग स्पिन!! बैकफुट से पंच किया सामने की तरफ, एक ही रन मिला|
6.1 ओवर (1 रन) लेग साइड पर टर्न होती गेंद को खेला, एक ही रन मिल पाया|
लियाम लिविंगस्टन अब गेंदबाजी के लिए आये हैं...
5.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
5.4 ओवर (4 रन) इनसाइड आउट!! ओवर कवर्स!! गैप में गई गेंद, पीछे कोई फील्डर नहीं थे वहां पर जिसकी वजह से गैप मिला और चौका भी| इसी तरह के शॉट्स इस तरह की पिच पर फायदेमंद होंगे|
5.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|
5.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
5.1 ओवर (0 रन) आउट कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर श्रीलंका की टीम को लगता हुआ| आदिल रशीद के हाथ लगी दूसरी विकेट| कुसल परेरा 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर कवर्स के ऊपर से खेलने का प्रयास किया| गूगली डाली हुई गेंद टप्पा खाकर बल्ले का टॉप एज लेती हुई शॉर्ट कवर्स की ओर हवा में ऊँची गई| मॉर्गन ने पीछे की ओर भागकर गेंद को कैच किया| 34/3 श्रीलंका|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|