
34.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
34.4 ओवर (6 रन) छक्का! पुल शॉट का इस्तेमाल और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई| काफी देर से लियाम अपना बल्ला रोके हुए थे और अब जब चलाया तो गेंद को दर्शक दीर्घा में ही पहुंचा दिया|
34.3 ओवर (0 रन) शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये|
34.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
34.1 ओवर (3 रन) अच्छा शॉट| बल्लेबाज़ ने आगे आकर गेंद को कवर्स की ओर पंच किया| फिटनेस का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए तीन रन बटोरे|
हार्दिक पंडया को गेंदबाजी के लिए लाया गया...
33.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
33.5 ओवर (2 रन) फ्लाईटेड डाली गई गेंद आउट साइड ऑफ़| बटलर ने उसे कवर्स की तरफ खेला जहाँ से फील्डर द्वारा उसे रोका गया| दो ही रन मिले|
33.4 ओवर (1 रन) इस बार पटकी हुई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप था इस वजह से एक रन हासिल हो गया|
33.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
33.2 ओवर (0 रन) फ्लाईटेड गेंद को कवर्स की तरफ खेला लेकिन गैप यहाँ भी हासिल नहीं हो पाया|
33.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
33.1 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर थी गेंद जो वाइड करार दी गई|
32.6 ओवर (4 रन) चौका! शानदार ऑफ ड्राइव की बदौलत चौका बटोरा| जैसे ही अपने पाले में गेंद को देखा उसपर जमकर प्रहार कर दिया|
32.5 ओवर (1 रन) इस बार अपर कट का इस्तेमाल, थर्ड मैन से सिंगल हासिल हुआ|
32.4 ओवर (0 रन) बढ़िया फील्डिंग कवर्स पर कोहली द्वारा| अपने दायें ओर फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोक दिया| गुड लेंथ गेंद को पंच किया था जिसपर कोई रन नहीं आया|
32.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
32.2 ओवर (0 रन) बढ़िया यॉर्कर!! पूरी तरह से बीट हो गए जोस! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
32.1 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ पूरी तरह से बल्लेबाज़ को चौंकाया| गेंद की लाइन को देखते हुए अपर कट करने गए लेकिन असफल हुए|
31.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे| स्लिप से कप्तान रोहित ने कहा कि पहले बल्ला लगा हुआ है इस वजह से रिव्यु नहीं लिया| इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
31.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ| कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
31.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
31.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ बटलर का अर्धशतक पूरा हुआ| अपनी टीम के लिए एक मुश्किल परिस्थिति में महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए| इस बार पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया जिसके बाद अपने अर्शशतक का जश्न मनाया|
31.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
31.1 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए| समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए जोस द बॉस|
30.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
30.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
30.4 ओवर (0 रन) इस बार जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
30.3 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
30.2 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
30.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
34.6 ओवर (0 रन) एक और बाउंसर लेकिन इस बार बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ और लियाम के शरीर पर जा लगी गेंद| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|