India vs England First Test: नॉटिंघम में बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल रद्द करना पड़ा है जिसके कारण यह टेस्ट मैच ड्रा हो गया है. भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 157 रन और बनाने थे और 9 विकेट बचे हुए थे. बारिश की वजह से आखिरी दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. लगातार बारिश होने के कारण टेस्ट मैच को आपसी सहमती से ड्रा पर खत्म करना पड़ा है. बता दें कि चौथे दिन के खेल खत्म होने के समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चेतेश्वर पुजारा क्रिज पर डटे हुए थे. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 52 रन बना लिए थे. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया था. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहला पारी केवल 183 रन पर आउट हो गई थी, हालांकि दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 303 रन जरूर बनाए लेकिन भारत को बड़ा लक्ष्य देने में असफल रहे थे. भारतीय टीम के बल्लेबाजों को टेस्ट मैच जीतने के लिए 209 रन बनाने थे.
UPDATE: Play has been abandoned.
— BCCI (@BCCI) August 8, 2021
The first #ENGvIND Test at Trent Bridge ends in a draw.
We will see you at Lord's for the second Test, starting on August 12. #TeamIndia
Scorecard ???? https://t.co/TrX6JMzP9A pic.twitter.com/k9G7t1WiaB
It has started to rain and the inspection has been delayed.#ENGvIND https://t.co/vJwSSjaQaS
— BCCI (@BCCI) August 8, 2021
It's still raining here at Trent Bridge with no sight of clear skies.#ENGvIND pic.twitter.com/gbmIibjvb1
— BCCI (@BCCI) August 8, 2021
Hello and welcome to Day 5 of the first Test. It is wet and windy here at Trent Bridge. #ENGvIND pic.twitter.com/a6gekDe57X
— BCCI (@BCCI) August 8, 2021
कभी भी इंग्लैंड में 200 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं किया है भारत ने
टेस्ट में भारत ने कभी भी 200 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं किया है. ऐसे में यह लक्ष्य भी भारत के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल साल 1971 में ओवल टेस्ट मैच में किया था. उस टेस्ट मैच में भारत को 173 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे भारतीय टीम ने हासिल करने में सफलता पाई थी. वह टेस्ट मैच भारत ने 4 विकेट से जीता था. .
After a fantastic -wicket haul on Day 4 of the first #ENGvIND Test, @Jaspritbumrah93 has his name inscribed on the Honours Board for the 2⃣nd time at Trent Bridge. #TeamIndia pic.twitter.com/znKWnwOCUz
— BCCI (@BCCI) August 8, 2021
भारत की ओर से बुमराह ने टेस्ट में किया कमाल
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहले टेस्ट मैच में गजब की गेंदबाजी की है और 9 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. बमराह ने जहां पहली पारी में 4 विकेट लिए थे तो वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने (Jasprit Bumrah 5 Wicket haul) 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था.
इंग्लैंड के कप्तान का दूसरा पारी में शतक
जो रूट ने दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया था और 109 रन बनाकर बुमराह की ही गेंद पर आउट हुए थे. यह इंग्लैंड के कप्तान रूट का 21वां टेस्ट शतक है. इसके अलावा सैम कुरेन ने 32 रन की पारी खेली.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया था फैसला
इंग्लैंड पहली पारी- 183 और दूसरी पारी 303
भारत पहली पारी- 278 रन, दूसरी पारी 52/1
VIDEO: कुछ दिन पहले कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं