विज्ञापन

IND vs ENG, 5th Test: इंग्लैंड टीम में बदलाव इस ऑलराउंडर को किया गया स्क्वॉड में शामिल

Who is all-rounder Jamie Overton: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा. पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में बदलाव किया गया है.

IND vs ENG, 5th Test: इंग्लैंड टीम में बदलाव इस ऑलराउंडर को किया गया स्क्वॉड में शामिल
IND vs ENG, 5th Test: इंग्लैंड टीम में बदलाव
  • इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए टीम में सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को शामिल किया है.
  • जेमी ओवरटन ने अपने टेस्ट करियर में केवल एक मैच खेला है, जिसमें उन्होंने दो विकेट और 97 रन बनाए हैं.
  • फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ओवरटन ने 98 मैचों में 237 विकेट और 2401 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

England name squad for 5th Test: इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया है. पांचवें टेस्ट मैच के इंग्लैंड ने सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टीम में शामिल कर लिया है. बता दें कि 31 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. जेमी ओवरटन  (Jamie Overton - Cricket Player England - ESPNcricinfo) ने अबतक अपने टेस्ट करियर में एक ही मैच खेले है और कुल 2 विकेट लेने में सफल रहे हैं. बल्ले से 97 रन निकले हैं. लेकिन फर्स्ट क्वलास क्रिकेट में ओवरटन ने 98 मैच खेलकर कुल 237 विकेट लिए हैं.  इसके अलावा बैटिंग करते हुए 2401 रन बनाने में सफलता हासिल की है. ओवरटन ने एक शतक और 13 अर्धशतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगाने का कमाल किया है. 

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम (England squad update for 5th Test)

बेन स्टोक्स - कप्तान, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स

भारत ने टेस्ट मैच कराया ड्रा
मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की बात करें, तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत ने अर्धशतक जमाए.विपक्षी टीम की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक पांच शिकार किए.

इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बना दिए. मेजबान टीम की ओर से जो रूट ने 150, जबकि बेन स्टोक्स ने 141 रन टीम के खाते में जोड़े.  रवींद्र जडेजा ने इस पारी में सर्वाधिक चार शिकार किए. इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर शानदार लीड थी। फैंस को डर था कि भारत को पारी के अंतर से हार का सामना न करना पड़े, लेकिन केएल राहुल (90), शुभमन गिल (103) ने 188 रन की साझेदारी करते हुए मेहमान टीम को संभाला.

इसके बाद रवींद्र जडेजा (107) ने वाशिंगटन सुंदर (101) के साथ पांचवें विकेट के लिए 203 रन की अटूट साझेदारी करते हुए मुकाबला ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई। अब दोनों देशों के बीच लंदन में 31 जुलाई से पांचवां और अंतिम टेस्ट खेला जाना है, जिसमें भारत के पास सीरीज ड्रॉ करवाने का मौका होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com