
England Record Fastest Team Fifty in Test Cricket: इंग्लैंड ने अपना आक्रामक रवैया जारी रखते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 4.2 ओवर में सबसे तेज टीम अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया. सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (नाबाद 33 रन, 14 गेंद) और ओली पोप (नाबाद 16 रन, नौ गेंद) ने मिलकर 10 चौके लगाए जिससे इंग्लैंड ने 1994 में द ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4.3 ओवर में अर्धशतक के अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया. सबसे तेज टीम अर्धशतक की सूची में पहले तीन स्थान पर इंग्लैंड काबिज है. इंग्लैंड ने 2002 में श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भी पांच ओवर में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था.
इंग्लैंड ने रच दिया टेस्ट क्रिकेट में इतिहास
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और ओपनर जैक क्रॉली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे हालांकि बेन डकेट ने अपना लय बनाये रखा और धुआँधार बल्लेबाज़ी से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए इंग्लैंड ने बतौर टेस्ट टीम सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले इंग्लैंड ने ये कारनामा दो बार कर दिखाया है. साल 1994 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4.3 ओवर में ये कारनामा किया था और साल 2002 में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड ने 4.6 ओवर में ये कारनामा किया था.
ENGLAND 50 FOR 1 FROM 4.2 OVERS IN A TEST MATCH.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2024
- Fastest ever team fifty in Test history 🥶🔥 pic.twitter.com/jyRCxOySM2
पुरुषों टेस्ट मैचों में सबसे तेज़ टीम के 50 रन
4.2 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, नॉटिंघम, आज
4.3 - इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 1994
4.6 - इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मैनचेस्टर, 2002
5.2 - श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, कराची, 2004
5.3 - भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2008
5.3 - भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं