
Joe Root, 1000-plus Test runs in Most Calendar Years: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट में आए दिन एक ना एक कीर्तिमान गढ़ते जा रहे हैं. मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में शुमार जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में हो रहे सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन एक और रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनाई है. जो रूट के इस कैलेंडर ईयर में भी एक हजार टेस्ट रन हो गए हैं. जो रूट ने टेस्ट में पांचवीं बार एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रनों का आंकड़ा पार किया हो. इसके साथ ही वो सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक मौकों पर एक कैलेंडर ईयर में 1000 रनों के आंकड़े को पार करने के महा रिकॉर्ड के और करीब पहुंच गए हैं.
इंग्लैंड अभी पाकिस्तान के दौरे पर हैं, जहां दोनों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने मेहमान टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद और आगा सलमान की शतकीय पारियों के दम पर पहली पारी में 556 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जैक क्रॉली की नाबाद 64 और जो रूट की नाबाद 32 रनों की पारी के दम पर एक विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए थे. जो रूट ने नाबाद 32 रनों की पारी खेलकर इस साल अपने टेस्ट में एक हजार रन भी पूरे किए.
जो रूट ने इसके साथ ही टेस्ट में पांच मौकों पर एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रनों का आंकडा पार करने के मामले में ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडन, जैक्स कैलिस, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और एलिस्टेयर कुक की बराबरी कर ली है. जो रूट ने इस मैच से पहले तक इस साल 20 पारियों में 54.77 की औसत से 986 रन बनाए थे. इस साल उनके बल्ले से चार शतक और चार अर्द्धशतक आए हैं.
2012 में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले जो रूट ने सबसे पहले 2015 में एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रनों का आंकड़ा पार किया था. उस साल उन्होंने 26 पारियों में 60.21 की औसत से तीन शतक और 10 अर्द्धशतक के दम पर 1385 रन बनाए थे. जबकि 2016 में उन्होंने 32 पारियों में 1477 रन बनाए थे. वहीं 2021 में उन्होंने 1708 रन बनाए थे. 2022 में उन्होंने 1098 रन बनाए थे.
सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 1997, 1998, 2001, 2002, 2008, 2010 में एक साल में एक हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा पार किया था. जबकि ब्रायन लारा ने 1995, 2001, 2003, 2004, 2005 में एक कैलेंडर ईयर में एक हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा पार किया था.
टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक मौकों पर एक हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर- 1997, 1998, 2001, 2002, 2008, 2010
- ब्रायन लारा-1995, 2001, 2003, 2004, 2005
- जैक कैलिस- 2001, 2004, 2005, 2007, 2010
- रिकी पोंटिंग- 2002, 2003, 2005, 2006, 2008
- कुमार संगाकारा- 2004, 2006, 2009, 2011, 2014
- मैथ्यू हेडन- 2001, 2002, 2003, 2004, 2005
- एलिस्टर कुक-2006, 2010, 2012,, 2015, 2016
- जो रूट*- 2015, 2016, 2021, 2022, 2024
जो रूट अगर एक और कैलेंडर ईयर में एक हजार रनों के आंकड़े को पार कर लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के इस महान रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. वहीं अगर जो रूट बुधवार को 39 रन और बना लेते हैं तो वह टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ देंगे. एलिस्टर कुक ने 161 मैचों की 291 पारियों में 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए हैं. जबकि जो रूट के नाम मंगलवार शाम तक 12434 रन हैं. ऐसे में उन्हें कुक को पीछे छोड़ने के लिए 39 रन और चाहिए.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: "काफी सुधार किया जाना बाकी..." मयंक यादव को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं