![ENG Vs PAK तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को किया शामिल ENG Vs PAK तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को किया शामिल](https://c.ndtvimg.com/2020-08/19d6862g_england-cricket-test-team-afp_625x300_04_August_20.jpg?downsize=773:435)
ENG Vs PAK 3rd Test: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित हो गई है. बता दें कि सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच साउथैंप्टन में खेला जाएगा. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे हैं. पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा पर समाप्त हुआ. ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच पाकिस्तान की टीम के लिए काफी अहम है. बता दें कि तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में कई बदलाव नहीं है. गौरतलब है कि बेन स्टोक्स पारिवारिक कारणों के चलते टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. पाकिस्तान की टीम के लिए साख बचाने वाली लड़ाई होगी. आपको बता दें कि पिछले 10 सालों से पाकिस्तान इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज नहीं हारी है तो वहीं इंग्लैंड अपने घर पर पिछले 6 सालों से टेस्ट सीरीज जीतते आई है.
We have named an unchanged 14-strong squad for our final #raisethebat Test of the summer starting tomorrow against Pakistan ????????????????????????????????#ENGvPAK pic.twitter.com/21zaKOZI8b
— England Cricket (@englandcricket) August 20, 2020
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में बारिश ने काफी खलल डाला था ऐसे में मैच ऑफिशियल मौसम को देखते हुए तीसरे टेस्ट मैच की टाइमिंग में बदलाव भी कर सकते हैं. यदि मौसम अच्छा रहा तो मैच को जल्दी शुरू भी किया जा सकता है. लेकिन मौसम को देखने के बाद भी मैच की टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा.
England have named an unchanged 14-strong squad for the third Test.
— Abdul Ghaffar (@GhaffarDawnNews) August 20, 2020
England Test Squad:#ENGvsPAK pic.twitter.com/JwGXcHW9xD
कहां होगा तीसरा टेस्ट
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच साउथैम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा
कितने बजे से भारत में देखा जाएगा टेस्ट मैच
तीसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में दोपहर साढ़े 3 बजे से होगा.
लाइव टेलीकास्ट कब औऱ किस चैनल पर होगा
भारत में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी (Sony Six HD) सोनी टेन स्पोटर्स 1 और सोनी टेन स्पोटर्स 1 एचडी चैनलों पर होगा.
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच का लाइव स्ट्रीमिंग Sonyliv ऐप पर होगा
इंग्लैंड की टीम
रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, ज़क क्रॉली, जो रूट (c), ओली पोप, जोस बटलर (wk), क्रिस वोक्स, सैम क्यूरन, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
पाकिस्तान संभावित XI
शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फवाद आलम, यासिर शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद अब्बास़
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं