
Jamie Smith's rare record: बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन शु्क्रवार को टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली. एक समय भारत ने मेजबानों के 5 विकेट 87 रन पर गिरा दिए थे, तो फिर इंग्लिश विकेटकीपर जैमी स्मिथ (नाबाद 184 रन) और हैरी ब्रूक (158) ने मिलकर कई बड़े कारनामे कर डाले. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी करते हुए एक समय तय दिख रहा फॉलोऑन टाल दिया. बहरहाल, इससे इतर जैमी स्मिथ ने वह कारनामा कर डाला, जो 1877 में पहला टेस्ट खेलने से लेकर अभी तक उसका कोई दूसरा विकेटकीपर नहीं ही कर सका. एक छोर पर खड़े रहे गए स्मिथ नाबाद पारी से इंग्लैंड के करीब 148 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले विकेटीपर बन गए. चलिए जान लीजिए इस मामले में बाकी विकेटकीपर कौन हैं और कितने नंबर पर है.
रन विकेटकीपर बनाम
184 जैमी स्मिथ भारत (2025)
173 एलेक स्टीवर्ट ऑकलैंड (1997)
167* जॉनी बैर्यस्टो लॉर्ड्स (2016)
164 एलक स्टीवर्ट ओल्ड ट्रैफर्ड (1998)
152 जोस बटलर साउथंप्टन (2020)
150* जॉनी बैर्यस्टो केपटाउन (2016)
यह कारनामा भी एकद बुलंद है !
तीसरा दिन वास्तव में जैमी स्मिथ को इंग्लैंड क्रिकेट में इतिहास पुरुष बना गया. वजह रही कि 148 साल के इतिहाश में स्पेशल कारनामे उन्होंने एक नहीं, बल्कि दो कि. इंग्लैंड के किसी विकेटकीपर का बेस्ट स्कोर बनाने से पहले जैमी स्मिथ पहले ऐसे इंग्लिश बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने लंच से पहले एक ही सत्र में 100+ रन बनाए. जैमी तीसरे दिन ही बैटिंग करने मैदान पर उतरे थे. इस उपलब्धि ने उन्हें एक खास क्लब में शामिल कर दिया है, क्योंकि क्रिकेट इतिहास में लंच से पहले शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की संख्या खासी कम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं