
- वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में चार विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया
- पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कप्तान शुभमन गिल को सलाह दी कि स्पिनरों को मुख्य रणनीति में शामिल करना उनकी कप्तानी के लिए जरूरी है
- मांजरेकर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर समाप्त होने के बाद गिल की कप्तानी में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया
इसमें दो राय नहीं कि अगर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जीत के मुहाने पर खड़ी है, तो उसमें बहुत बड़ी भूमिका वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की है. किसी ने भी नहीं सोचा था कि सुंदर दूसरी पारी में ऐसा कमाल करेंगे कि अंग्रेजों होश उड़ जाएंगे. लेकिन इस ऑलराउंडर ने ऐसा ही प्रदर्शन करते हुए सभी को बाग-बाग कर दिया है. और पारी में चार विकेट चटकाने के बाद पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजेरकर (Manjrekar on Gill) ने कप्तान शुभमन गिल के लिए बड़ी बात कही है.
Gill has a tendency to get a bit preoccupied with seam. This turnaround from Washy should serve as an early lesson in captaincy…when you have pure spinners in the side, alway have them as part of your main plans. Not as an afterthought. 👍
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) July 13, 2025
मांजरेकर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 पर सिमटने के बाद X पर कप्तान शुभमन गिल के बारे में लिखा, 'गिल की प्रवृ्त्ति थोड़ा पहले से ही पेसरों के साथ जाने की है, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर का यह प्रदर्शन उनकी कप्तानी के लिए एक शुरुआती सबक के रूप में आना चाहिए. जब आपकी टीम में विशुद्ध स्पिनर होते हैं, तो आप उन्हें हमेशा मुख्य प्लान में शामिल करें.' मांजरेकर की इस बात का समर्थन सोशल मीडिया पर फैंस ने भी किया है.
बात बिल्कुल सही है. अगर वॉशिंगटन का ऐसा प्रदर्शन नहीं होता, तो भारत भी इस स्थिति में नहीं ही होता
A lot of credit goes to Gambhir...was criticised a lot,but i dont think India would've been in such an amazing position without him
— that_sports_guy (@thatsportsguy34) July 13, 2025
निश्चित तौर पर किसी भी कप्तान को यह समझने में समय लगता है, जबकि शुभमन तो एकदम नए-नवेले हैं
Very well said
— Partho Chakravarty (@ComPartho) July 13, 2025
It takes time for the captain to know his assets
वैसे यह सवाल तमाम प्रशंसकों के लिए है. क्या इस फैन के सवाल को अनदेखा किया जा सकता है?
Washington is a pure spinner! From which angle? He is on the team just because he can bat. Not for his quality spin bowling.
— K. Saurabh Singh (@KSaurabhSingh17) July 13, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं