विज्ञापन

Eng vs Ind 1st Test: ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास, धोनी को पछाड़ कर इस मामले में बने 'किंग'

England vs India, 1st Test: पंत ने जो उपलब्धि हासिल की, वह 93 साल के इतिहास में उनसे पहले कोई हासिल नहीं कर सका. और यह अगली पीढ़ी के किसी भी विकेटकीपर के लिए एक बड़ा चैलेंज है

Eng vs Ind 1st Test: ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास, धोनी को पछाड़ कर इस मामले में बने 'किंग'
India tour of England, 2025:
नयी दिल्ली:

Rishabh Pant's rarest achievement: पहले दिन यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल, तो दूसरे दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट के दूसरे दिन इग्लैंड के खिलाफ करियर का सातवां शतक जड़ दिया. गिल ने ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर छक्का जड़ने के साथ ही शतक पूरा करते हुए इतिहास भी रच दिया. दरअसल इस शतकीय पारी से ऋषभ पंत ने इस मामले में पूर्व दिग्गज एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया. और इतिहास रचने के साथ ही इस शतकीय पारी से पंत ने और भी कई रिकॉर्ड अपनी झोली में जमा किए. पंत ने आउट होने से पहले 178 गेंदों पर 12 चौकों और 6 छक्कों से 134 रन बनाए.

धोनी आगे, पंत पीछे !

इस शतक के साथ ही ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट के करीब 93 साल के इतिहास में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. वैसे उसे कम यानी छह शतक लगाने का कारनामा भी इकलौते एमएस धोनी ने किया है, तो  इसके बाद तीन शतकों के साथ ऋद्धिमान साहा तीसरे नंबर पर हैं.  निश्चित तौर पर यह किसी भी भारतीय विकेटकीपर के लिए बल्ले के साथ बड़ी उपलब्धि  है. और आगे किसी और भारतीय के लिए पंत के शतकों से आगे निकलना आसान नहीं होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

इस मामले में भी पीछे छूटे धोनी!

पंत शतक के मामले में ही नहीं, बल्कि छक्के जड़ने के मामले में भी पूर्व कप्तान से आगे निकल गए. बशीर की गेंद पर एक हाथ से मिडऑन पर जड़े छक्के से पंत के 76 पारियों में 79 छक्के हो गए. वहीं, धोनी के खाते में 144 पारियों में 78 छक्के हैं. अब पंत से ज्यादा छक्के सिर्फ रोहित (88) और सहवाग (90) के नाम पर हैं. और वह दिन ज्यादा दूर नहीं है, जब वह इस मामले में भी वीरू को पछाड़ कर बॉस बन जाएंगे.

यह कारनामा भी बहुत कुछ कहता है!

खेल का इतिहास सौ साल से भी ज्यादा का हो चुका है, लेकिन इंग्लैंड की धरती पर कोई भी विकेटकीपर एक से ज्यादा शतक नहीं बना सका है. लेकिन हेडिग्ले में जड़ा गया शतक पंत का इंग्लैंड की धरती पर तीसरा शतक रहा. और यह कारनामा खुद-ब-खुद पंत को वेरी-वेरी स्पेशल बना देता है.  इससे पहले ऋषभ ने साल 2018, सितंबर में ओवल में 114 रन की पारी खेली थी. फिर उन्होंने साल 2022, जुलाई में एजबस्टन में 146 रन बनाए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com