Sachin Tendulkar vs Shane Warne: सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) ने अपने मित्र पीटर ब्रॉफ़ को एक पत्र लिखा था जिसकी अब साल 2024 में चर्चा हो रही है. ब्रैडमैन के लिखे गए पत्रों से पता चला कि क्रिकेट के महान दिग्गज 1998 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न (Sachin Tendulkar vs Shane Warne) के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ये पत्र 1984 और 1998 के बीच लिखे गए थे और हाल ही में ब्रॉफ के परिवार की ओर से राष्ट्रीय पुस्तकालय को दान किए जाने के बाद अब ये बातें सामने आई है. साल 1998 में लिखे गए एक पत्र में ब्रैडमैन ने लिखा था, "साउथ अफ्रीका के साथ हमारी सीरीज दिलचस्प रही. वे बहुत अच्छी टीम नहीं थी, लेकिन उनमें समर्पण और अंत तक लड़ने की जबरदस्त इच्छाशक्ति नजर आई. असली अंतर शेन वॉर्न ने पैदा किया था. सिडनी टेस्ट में उन्हें गेंदबाजी करते देखना वाकई रोमांचक था, जहां गेंद घूम रही थी और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. "
सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के फैन थे ब्रैडमैन
बता दें कि ब्रैडमैन ने एक बार सचिन तेंदुलकर को लेकर कहा था कि उसकी बल्लेबाजी में मेरी झलक नजर आती है. एक इंटरव्यू में महान ब्रैडमैन ने सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी को लेकर कहा था कि, "सचिन की बैटिंग देखकर उन्हें लगा था कि वह बिल्कुल उनकी तरह बैटिंग कर रहे हैं, सचिन की तकनीक और उनके शॉट्स को देखकर उन्हें लगता था कि वो खुद को बैटिंग करते हुए देख रहे हैं."
अपने 90वें जन्मदिन पर सचिन और शेन वॉर्न को अपने घर पर किया था आमंत्रित
अपने 90वें जन्मदिन पर ब्रैडमैन ने सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न को अपने घर पर आमंत्रित किया था. साल 1998 में वार्न - तेंदुलकर की मुलाकात ब्रैडमैन से हुई थी. बता दें कि क्रिकेट के इस जादूगर ने 25 फरवरी 2001 को 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं