विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2024

'दिवाली हो या होली, अनुष्का Loves कोहली .. ', फैन्स के रिएक्शन को देखकर विराट कोहली ने ऐसे किया रिएक्ट, Viral video

Virat Kohli in T20 World cup 2024: कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक कोई कमाल की पारी नहीं खेल पाए हैं...

'दिवाली हो या होली, अनुष्का Loves कोहली .. ', फैन्स के रिएक्शन को देखकर विराट कोहली ने ऐसे किया रिएक्ट, Viral video
Virat Kohli

Virat Kohli in T20 World cup 2024: भले ही विराट कोहली का बल्ला अभी टी-20 वर्ल्ड कप में खामोश है लेकिन कोहली के प्रति फैन्स का प्यार कम नहीं हुआ है. इसका ताजा उदाहरण यूएस में खेले जा रहे मैचों के दौरान देखने को मिला है. दरअसल, भारत और यूएसए के बीच मैच के दौरान जब कोहली बाउंड्री लाइन के करीब फील्डिंग कर रहे थे तो फैन्स की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई थी. वहीं, फैन्स ने कोहली को चीयर करने का अलग तरीका भी निकाला जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, हुआ ये कि जब कोहली बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे तो फैन्स ने चीयर करने के लिए नारे लहाने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो मे ंदेखा जा सकता है कि फैन्स कोहली को देखकर कह रहे हैं. "10 रुपये की पेप्सी, कोहली भाई सेक्सी, 'दिवाली हो या होली, अनुष्का Loves कोहली"

फैन्स के द्वारा इस तरह से नारे लगाने जाने पर किंग कोहली पीछे मुड़ते हैं और फैन्स का अभिवादन भी स्वीकार करते हैं .कोहली के रिएक्शन ने फैन्स का दिल जीत लिया है. बता दें कि यूएसए के खिलाफ मैच में भारत को 7 विकेट से शानदार जीत मिली है. हालांकि मैच में कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. 

इस टूर्नामेंट में कोहली दो अंकों तक अबतक नहीं पहुंच पाए हैं. वैसे, फैन्स को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में कोहली के बल्ले से एक पारी निकलेगी जिसके कराण टीम इंडिया को जीत मिलेगी. अब भारतीय टीम 15 जून को कनाडा के खिलाफ मैच खेलने वाली है. बता दें कि भारतीय टीम सुपर 8 में पहुंच चुकी है.  सुपर 8 के राउंड 19 जून से शुरू हो रहे हैं. भारत की टीम सुपर 4 राउंड में अपना पहला मैच 20 जून को खेलेगी.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com