
Virat Kohli in T20 World cup 2024: भले ही विराट कोहली का बल्ला अभी टी-20 वर्ल्ड कप में खामोश है लेकिन कोहली के प्रति फैन्स का प्यार कम नहीं हुआ है. इसका ताजा उदाहरण यूएस में खेले जा रहे मैचों के दौरान देखने को मिला है. दरअसल, भारत और यूएसए के बीच मैच के दौरान जब कोहली बाउंड्री लाइन के करीब फील्डिंग कर रहे थे तो फैन्स की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई थी. वहीं, फैन्स ने कोहली को चीयर करने का अलग तरीका भी निकाला जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, हुआ ये कि जब कोहली बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे तो फैन्स ने चीयर करने के लिए नारे लहाने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो मे ंदेखा जा सकता है कि फैन्स कोहली को देखकर कह रहे हैं. "10 रुपये की पेप्सी, कोहली भाई सेक्सी, 'दिवाली हो या होली, अनुष्का Loves कोहली"
During Yesterday's match Fans Chanting "10 rupay ki Pepsi, Kohli bhai sexyy" & "Diwali ho yha Holi, Anushka loves Kohli" 😂❤️ pic.twitter.com/N7nBJOLcS9
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) June 13, 2024
फैन्स के द्वारा इस तरह से नारे लगाने जाने पर किंग कोहली पीछे मुड़ते हैं और फैन्स का अभिवादन भी स्वीकार करते हैं .कोहली के रिएक्शन ने फैन्स का दिल जीत लिया है. बता दें कि यूएसए के खिलाफ मैच में भारत को 7 विकेट से शानदार जीत मिली है. हालांकि मैच में कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.
इस टूर्नामेंट में कोहली दो अंकों तक अबतक नहीं पहुंच पाए हैं. वैसे, फैन्स को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में कोहली के बल्ले से एक पारी निकलेगी जिसके कराण टीम इंडिया को जीत मिलेगी. अब भारतीय टीम 15 जून को कनाडा के खिलाफ मैच खेलने वाली है. बता दें कि भारतीय टीम सुपर 8 में पहुंच चुकी है. सुपर 8 के राउंड 19 जून से शुरू हो रहे हैं. भारत की टीम सुपर 4 राउंड में अपना पहला मैच 20 जून को खेलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं