विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2013

क्रिकेटर कार्तिक की स्क्वाश खिलाड़ी पल्लीकल से हुई सगाई

चेन्नई:

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को स्टार स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल के रूप में अपना जीवनसाथी मिल गया। इन दोनों ने यहां एक होटल में निजी समारोह में सगाई की।

अट्ठाईस वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक और 22 वर्षीय पल्लीकल यहां एक ही फिटेनस कोच के अंतर्गत ट्रेनिंग करते थे। एक साल की मित्रता के बाद दोनों ने पिछले हफ्ते आईटीसी चोला में सगाई करने का फैसला किया।

हालांकि कार्तिक दक्षिण अफ्रीका के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं बना सके लेकिन तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच में 133 रन की पारी खेलकर इस मौके का जश्न मनाया। दोनों ने अपनी सगाई के बाद ट्विटर पर फोटो लगाई है।

कार्तिक और पल्लीकल ने 2015 में शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है क्योंकि इस समय दोनों ही अपने करियर पर ध्यान लगाना चाहते हैं।

अपनी पहली पत्नी निकिता के साथ तलाक के बाद कार्तिक ने सिर्फ क्रिकेट पर ही ध्यान लगाने का फैसला किया था जिनके साथ उन्होंने 2007 में शादी की थी।

फिटनेस सत्र के दौरान दोनों ने मीडिया को अपने रिश्ते की खबर नहीं होने दी।

कार्तिक आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी और भारत के इस साल के जिम्बाब्वे दौरे में भी शामिल थे।

पल्लीकल पहली भारतीय स्क्वाश महिला खिलाड़ी हैं जो विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में स्थान बनाने में सफल रही और वह देश की सबसे खूबसूरत खिलाड़ियों में से भी एक हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिनेश कार्तिक, दीपिका पल्लीकल, Deepika Pallikal, Dinesh Kartik