
- गौतम गंभीर ने धोनी के रिटायरमेंट पर दिया बयान
- धोनी के कप्तान वाले रिकॉर्ड को बताया कमाल का
- धोनी के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाएगा
भारत के महान कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने संन्यास ले लिया है. धोनी ने अपने करियर में ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिसका टूटना काफी मुश्किल है. ऐसे में भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने धोनी को लेकर एक खास बयान दिया है. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर धोनी के रिकॉर्ड पर चर्चा की और एक रिकॉर्ड ऐसा बताया जिसे कोई भी नहीं तोड़ पाएगा. गौतम गंभीर ने कहा शो में कहा कि धोनी की कप्तानी में भारत ने आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट जीते, मुझे नहीं लगता कि कोई भी कप्तान धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा. बता दें कि धोनी की कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्डकप, 2011 का वर्ल्ड कप और आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया था. धोनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है.
गंभीर ने कहा कि धोनी ने कुछ ऐसा किया है जो हमेशा रहने वाला है. मुझे लगता है कि शतक जमाने का रिकॉर्ड टूट जाएगा, कोई आएगा और उसे तोड़ देगा, रोहित शर्मा के दोहरे शतक का भी रिकॉर्ड टूट सकता है लेकिन ऐसा कोई भारतीय कप्तान अब भारतीय क्रिकेट में नहीं आएगा जो आईसीसी के 3 बड़े टूर्नामेंट को जीता सके. एम एस (Dhoni retired) का यह रिकॉर्ड हमेशा रहने वाला है.
"The record for a hundred 100s might get broken, someone can make a lot of ODI double hundreds but I don't think any captain can emulate #MSDhoni & win (all) 3 ICC Trophies" - @GautamGambhir
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 16, 2020
Will this Dhoni record stay unbeaten forever? #ThankYouMSDhoni #CricketConnected pic.twitter.com/RDKa6QfRym
गौरतलब है कि 15 अगस्त को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर धोनी (Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) के संन्यास का ऐलान कर दिया था. धोनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी सभी के साथ शेयर किया. धोनी ने कप्तान, खिलाड़ी और विकेटकीपर के तौर पर कमाल का परफॉर्मेंस किया.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं