बेंगलुरू:
वेस्ट इंडीज़ दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया मैदान पर पसीना और मैदान के बाहर मस्ती के मूड में है। रविवार शाम अभ्यास के बाद कुंबले ने सभी खिलाड़ियों को एक अहम टीम मीटिंग में बुलाया लेकिन खिलाड़ी चौंक गए क्योंकि वहां कोई मीटिंग नहीं बल्कि संगीत का दौर शुरु होने वाला था। वहां पर वसुधंरा दास और रोबर्टो नरेन जैसे संगीतकार थे जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ड्रम और डफली बजाने की क्लास दी। फिर क्या था, खिलाड़ी तो इस नए प्रयोग से फूले नहीं समाए और ड्रम और डफली का पूरा मजा लिया।
कई खिलाड़ी इस संगीत पर थिरकते भी नज़र आए। टीम और जोश में तब आ गई जब टीम इंडिया के वनडे कप्तान भी टेस्ट टीम के खिलाडियों के साथ मज़ा लेते नज़र आए। 45 मिनट तक चले इस माहौल से टीम बेहद खुश थी। माही ने कहा कि यह बेहतरीन तरीका है यह दिखाने का कि हम दुनिया में कही भी खेल रहे हों, हमें मौज मस्ती करने के लिए किसी और की ज़रुरत नहीं। आप भी देखिए बल्ले और गेंद के बाद डफली के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का यह टीम वर्क -
कई खिलाड़ी इस संगीत पर थिरकते भी नज़र आए। टीम और जोश में तब आ गई जब टीम इंडिया के वनडे कप्तान भी टेस्ट टीम के खिलाडियों के साथ मज़ा लेते नज़र आए। 45 मिनट तक चले इस माहौल से टीम बेहद खुश थी। माही ने कहा कि यह बेहतरीन तरीका है यह दिखाने का कि हम दुनिया में कही भी खेल रहे हों, हमें मौज मस्ती करने के लिए किसी और की ज़रुरत नहीं। आप भी देखिए बल्ले और गेंद के बाद डफली के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का यह टीम वर्क -
COMING UP - #TeamIndia bonding session full video on https://t.co/CPALMFZaWL #MustWatch pic.twitter.com/gRVZFOZjL4
— BCCI (@BCCI) July 4, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वेस्ट इंडीज़ दौरा, टीम इंडिया, भारत बनाम वेस्ट इंडीज, धोनी, विराट कोहली, अनिल कुंबले, Westindies, Team India, INDvsWI, Dhoni, Virat Kohli, Anil Kumble