विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2014

भुवनेश्वर कुमार ने कहा, विकेटों के लिए स्विंग पर निर्भर करता हूं

नई दिल्ली:

डेल स्टेन और इशांत शर्मा जैसे तूफानी गेंदबाजों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि गति उनका मजबूत पक्ष नहीं है और इसलिए वह विकेट हासिल करने के लिए स्विंग पर निर्भर रहते हैं।

भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘मेरा मजबूत पक्ष तेजी नहीं है। मैं विकेट हासिल करने के लिए स्विंग पर निर्भर करता हूं और मैं इसी तरह से गेंदबाजी जारी रखूंगा। मैं कभी दूसरों की नकल करने की कोशिश नहीं की।’’

यह पूछने पर कि स्टेन और इशांत के साथ खेलते हुए उन्हें कभी लगा कि उन्हें गति में इजाफा करना चाहिए। भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी दूसरे छोर पर यह नहीं देखता कि मेरा साथी अच्छी तेजी से गेंद कर रहा है या नहीं। मैं सिर्फ अपने मजबूत पक्ष पर निर्भर रहना चाहता हूं और मैं ऐसा ही करता हूं।’’

टी-20 के सबसे किफायती गेंदबाजों में से एक साबित हो रहे भुवनेवश्वर ने कहा कि सफलता का उनका मंत्र यह है कि हमेशा बेसिक्स पर कायम रहो।

भुवनेश्वर ने कहा कि स्टेन की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा होने उनके लिए नया अनुभव है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उससे कोई विशेष चीज नहीं सीखी है। ऐसा कुछ नहीं है कि उसने मुझे कुछ सिखाया है। कई चीजें हैं जो आप स्टेन को देखकर ध्यान में रख सकते हो। उसे गेंदबाजी करते हुए देखना ही सीखने के लिहाज से काफी अहम है।’’

भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘पूरी प्रकिया, स्टेन का रन अप के लिए जाना, उसकी मानसिकता, उसकी रणनीति, उसका अनुशासन, सभी कुछ से सीख ली जा सकती है और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उसे करीब से देखने का मौका मिला।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भुवनेश्वर कुमार, टी-20 क्रिकेट, आईपीएल-7, Bhuvneshwar Kumar, Bhuwaneshar Kumar, IPL-7
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com