
LSG vs DC IPL 2025 Match Highlights: आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया, इस मुकाबले में टॉस की बजी दिल्ली कैपिटल्स ने मारी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. वीडियो हाइलाइट्स के साथ जानिए मैच का पूरा हाल. (SCORECARD)
टॉस: दिल्ली ने चुनी गेंदबाजी
🚨 Toss 🚨@DelhiCapitals won the toss and elected to field against @LucknowIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
Updates ▶️ https://t.co/aHUCFODDQL#TATAIPL | #DCvLSG pic.twitter.com/FKwFBfGGt8
दिल्ली के खिलाफ मिचेल मार्श-निकोल पूरन का धमाका
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद लखनऊ की टीम ने इसे पूरी तरह भुनाना चाहा. बतौर ओपनिंग बल्लेबाज एडन मार्क्रम 15 रन और मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की, लेकिन ये साझेदारी 5वें ओवर में टूटी जब टीम का स्कोर 46 रन था. फिर बारी आई निकोलस पूरन की और इन्होंने आते ही तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाजी की और मिचेल मार्श के साथ ताबड़तोड़ 87 की पार्टनरशिप कर दिल्ली के सामने 209 रन बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया.
𝙈𝙖𝙧𝙫𝙚𝙡𝙤𝙪𝙨 𝙈𝙖𝙧𝙨𝙝 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
He gets to a breezy half-century and is in no mood to stop tonight 🎐
Updates ▶ https://t.co/aHUCFOD61d#TATAIPL | #DCvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/DbnNwChvi0
पूरन ने 250 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 6 चौक और 7 छक्के की मदद से 75 रन ठोक डाले और मार्श ने 200 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 चौके और 6 छक्के के साथ 36 गेंदों में 72 रन की पारी खेली थी.
Three sixes and a drop catch Nicholas Pooran Madness 🔥🔥🔥#LSGvsDC #NicholasPooran pic.twitter.com/Qv6owm4UJv
— Indian Cricket Fc (@Jonathan_fcc) March 24, 2025
लखनऊ के खिलाफ दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन
दिल्ली की तरफ से तेज गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने जिम्मेदारी संभाली. स्टार्क ने अपने चार ओवर की गेंदबाजी में कुल 42 रन दिए लेकिन 3 विकेट भी अपने नाम किया. स्टार्क ने अपने स्पेल के दौरान सबसे खतरनाक विकेट निकोलस पूरन का चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
The art 🎨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
The artist 😎
Mitchell Starc gets one on target ⚡️
Nicholas Pooran goes back after a breathtaking 75(30) 🔥
Updates ▶ https://t.co/aHUCFODDQL#TATAIPL | #DCvLSG pic.twitter.com/SQcmxUD8La
इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपने आईपीएल डेब्यू मुकाबले में युवा स्पिनर विपराज निगम ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआती मुकाबले में ही एडन मार्क्रम का विकेट चटकाया.

Photo Credit: @XIPL
इसके बाद कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाज़ी रही और अपने प्रदर्शन के मुताबिक उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके साथ ही मोहित शर्मा महंगे गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में बिना विकेट चटकाए 42 रन लुटा दिए. तेज गेंदबाजी में मुकेश कुमार ने 2 ओवर गेंदबाजी की जिसमे 22 रन देकर उनके खाते में 1 विकेट आया.
दिल्ली को लगे शुरुआती झटके
दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य था मगर टीम की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नहीं रही. दिल्ली को पहले ही ओवर में 2 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रूप में लगा, इसके बाद ऐसा लगा जैसे दिल्ली को किसी की नजर लग गई हो. टीम को दूसरा झटका ठीक उसके एक गेंद बाद यानि की पहले ओवर की पांचवी गेंद रही थी. इसके बाद ये सिलसिला जारी रहा और टीम का स्कोर एक समय 65 रन पर पांच विकेट हो गई थी, जिसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष ने टीम को संभालने की कोशिश की और जीत की उम्मीद को जिंदा रखा.
On a roll 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
Magical start from the @LucknowIPL bowlers ✨🙌
Updates ▶ https://t.co/aHUCFODDQL#TATAIPL | #DCvLSG pic.twitter.com/tUCIhz6NmV
आशुतोष और विपराज की तूफानी बल्लेबाजी ने दिलाई जीत
ट्रिस्टन स्टब्स के आउट होने के बाद आशुतोष के साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू कर रहे विपराज ने गेंद के बाद बल्ले से कहर बरपाया और टीम को जीत की देहलीज तक ले गए और टीम को रोमांचक जीत दिलाया. आशुतोष ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दौरान 213 की स्ट्राइक रेट के साथ 31 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 66 रन ठोक डाले वहीं विपराज ने 260 की स्ट्राइक रेट के साथ तूफानी अंदाज में 2 छक्के और 5 चौके ठोक डाले.
Close finish ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
Safe to say, the #DC dugout was a bunch of emotions in those last couple of overs of a nail-biter! 😦 ☺
𝗥𝗮𝘄 𝗩𝗶𝘀𝘂𝗮𝗹𝘀! 🎥 🔽 #TATAIPL | #DCvLSG | @DelhiCapitals pic.twitter.com/0EIdIQ7VTt
लखनऊ के गेंदबाजों का प्रदर्शन
लखनऊ की टीम भले ही आखिरी लम्हें में मुकाबला हार गई, लेकिन टीम के गेंदबाजों ने दिल्ली को शुरुआती झटके देकर हैरान कर दिया था. लखनऊ के तरफ से शार्दुल ठाकुर, मनिमरण सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट चटकाए. रवि बिश्नोई का ओवर सबसे महंगा रहा जिन्होंने 4 ओवर में 53 रन लूटा डाले. इसके बाद सबसे महंगा स्पेल प्रिंस यादव का रहा जिन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 47 रन लुटा दिया और कोई विकेट भी उनके खाते में नहीं आया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं