Women's T20 World Cup: वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच (India Women vs West Indies Women) में इस प्रारूप में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने कहा कि उनका ध्यान किसी व्यक्तिगत उपलब्धि से ज्यादा टीम के परिणाम पर होता है. भारत ने ग्रुप बी के मैच (INDW vs WIW) में बुधवार को केपटाउन में वेस्टइंडीज को 11 गेंद शेष रहते छह विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. चार ओवर में 15 रन पर तीन विकेट झटक कर भारत की जीत की नींव तैयार करने वाली दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma Records0 को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार मिला.
जीत के बाद दीप्ति ने कहा, "यह (टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट) एक मील का पत्थर जरूर है. यह मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि है. मेरा ध्यान मेरा ध्यान मैच के परिणाम और टीम के प्रदर्शन पर रहता है."
A big milestone for Indian spinner Deepti Sharma 🌟
— ICC (@ICC) February 15, 2023
She becomes the first India international to reach the landmark in T20Is.
Follow LIVE 📝: https://t.co/kQpGPcjbyu #WIvIND | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/Iq52X69G5Q
दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी के बाद ऋचा घोष (नाबाद 44) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) (33) के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी से भारत ने ग्रुप B के मैच में वेस्टइंडीज को 11 गेंद शेष रहते छह विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
दीप्ति ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. हमने टीम की बैठक में जो चर्चा की उसी मुताबिक योजना बनाकर गेंदबाजी की. मैं परिणाम से खुश हूं."
इस हरफनमौला ने कहा, "इस पिच पर गेंद स्पिन हो रही थी इससे मुझे काफी मदद मिली. मैं स्टंप के सामने गेंदबाजी करने पर ध्यान दे रही थी."
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) ने भी दीप्ति की तारीफ करते हुए कहा, "हमने टीम बैठक में दीप्ति की गेंदबाजी को लेकर चर्चा की. वह पिछले मैच के प्रदर्शन से संतुष्ठ नहीं थी. गेंदबाजी कोच की मदद से उसे आज अच्छा परिणाम मिला."
IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट के लिए नेट्स पर ऐसे पसीना बहा रही टीम Australia
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं