
आईसीसी (ICC) ने नवंबर माह के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब (ICC Players of the Month for November) जीतने वाले खिलाड़ी का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) और महिला क्रिकेट में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी हेली मैथ्यूज (West Indies all-rounder Hayley Matthews) को प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा गया है. बता दें कि वॉर्नर ने टी-20 वर्ल्ड कप में कमाल की बल्लेबाजी की थी और ऑस्ट्रेलिया के टी-20 का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था. वहीं, एशेज के पहले टेस्ट मैच में 94 रन की पारी खेली थी.
T20 वर्ल्ड कप में कोहली ने बाबर और रिजवान से क्या बात की थी, पाकिस्तानी कप्तान ने ऐसे दिया जवाब
टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC) से पहले वॉर्नर बुरे दौर से गुजर रहे थे. वॉर्नर के लिए 2021 का आईपीएल बेहद ही खराब गया था. यहां तक कि उन्हें हैदराबाद की कप्तानी और टीम से भी बाहर कर दिया गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने हार नहीं मानी और टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी खोई हुई फॉर्मं को हासिल किया और साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजे गए.
Unveiling the ICC Players of the Month for November 2021
— ICC (@ICC) December 13, 2021
Find out the winners https://t.co/J9nidV4Yoh pic.twitter.com/40iltWKMaP
आईसीसी ने वॉर्नर के अलावा पाकिस्तान के आबिद अली और न्यूजीलैंड के टिम साउदी को नवंबर माह के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब के लिए नॉमिनेट किया था. वॉर्नर को इन सभी क्रिकेटरों से ज्यादा से ज्यादा वोट मिले और यह खिताब जीतने में सफल रहे.
Congratulations David Warner
— h-m-m-a-d (@iamhmmad1) December 13, 2021
David Warner pic.twitter.com/Lespx3tLLF
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) December 13, 2021
David Warner won the Men's ICC player of the month award for November.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 13, 2021
Congratulations @davidwarner31 @MyNameIs_Hayley ICC Players of the Month for November 2021 pic.twitter.com/DkUCmNJH9g
— Arif Hossain Dhrubo ???????? (@ArifHos68724191) December 13, 2021
भारतीय गेंदबाज ने अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे के साथ शेयर की सेल्फी, तो युवराज ने ऐसे किया रिएक्ट
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर ने 7 मैच में 289 रन बनाए थे जिसमें 3 अर्धशतक शामिल था. खासकर वॉर्नर ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन की अहम पारी खेली थी. इसके अलावा फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच में अर्धशतक जमाकर टीम को टी-20 का विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वॉर्नर ने जबरदस्त वापसी कर हर किसी को चकित कर दिया था. यही कारण रहा कि आईसीसी ने उन्हें नवंबर माह का प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा है.
मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना
Rohit Sharma became captain of ODI as well, Indian team announced for Test series against South Africa
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं