विज्ञापन

CSK vs RR: आईपीएल इतिहास में पहली बार CSK के साथ हुआ ऐसा, शर्मनाक स्थिति में पहुंची पांच बार की चैंपियन

Chennai Super Kings: आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर रहेगी. चेन्नई का एक मैच बाकी है और अगर उस मैच में चेन्नई ने बहुत बड़े अंतर से गुजरात टाइटंस को नहीं हराया तो उसके लिए स्थिति बहुत नहीं बदलेगी.

CSK vs RR: आईपीएल इतिहास में पहली बार CSK के साथ हुआ ऐसा, शर्मनाक स्थिति में पहुंची पांच बार की चैंपियन
Chennai Super Kings: आईपीएल इतिहास में पहली बार CSK के साथ हुआ ऐसा

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा है. मंगलवार को उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह चेन्नई की मौजूदा सीजन की 10वीं हार थी. चेन्नई को 2022 सीजन में भी 10 हार मिली थी. इस हार के बाद चेन्नई का नेट रन रेट और खराब हो गया है और अगर वह अपने आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को बहुत बड़े अंतर से नहीं हरा पाती है तो वह अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर सीजन का अंत करेगी. बता दें, चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई ने 17.1 ओवर में ही जीत हासिल की.

चेन्नई पहुंची शर्मनाक स्थिति में

चेन्नई सुपर किंग्स इस हार के साथ ही शर्मनाक स्थिति में पहुंच गई है. इस बात की संभावना अधिक है कि चेन्नई इस सीजन प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रहे और अगर ऐसा हुआ तो आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब चेन्नई अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर होगी. 2008 में लीग की शुरुआत हुई थी और उसके बाद से चेन्नई का सबसे खराब प्रदर्शन 2022 में आया था, जब वह 9वें स्थान पर रही थी. यह चौथा सीजन है जब चेन्नई (बैन के सालों को हटाकर) प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. पिछले सीजन चेन्नई 5वें स्थान पर रही थी.
 
चेन्नई का प्रदर्शन सीजन दर सीजन

  • 2008- उपविजेता
  • 2009- चौथे स्थान पर
  • 2010- विजेता
  • 2011- विजेता
  • 2012- उपविजेता
  • 2013- उपविजेता
  • 2014- तीसरे स्थान पर
  • 2015- उपविजेता
  • 2018- विजेता
  • 2019- उपविजेता
  • 2020- सातवें स्थान पर
  • 2021- विजेता
  • 2022- नौंवे स्थान पर
  • 2023- विजेता
  • 2024-पांचवें स्थान पर
  • 2025- नौंवे स्थान पर(लीग का आखिरी मैच बचा है*)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com