विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2023

वाइफ के इस खास फैसले ने जीता ऋतुराज गायकवाड़ का दिल, खास संदेश शेयर कर यूं लुटाया प्यार

Ruturaj Gaikwad Wedding:  ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपनी गर्लफ्रेंड उत्कर्षा पंवार (Utkarsha Pawar)के साथ 3 जून को शादी के बंधन में बंध गए थे.

वाइफ के इस खास फैसले ने जीता ऋतुराज गायकवाड़ का दिल, खास संदेश शेयर कर यूं लुटाया प्यार
ऋतुराज गायकवाड़ की वाइफ Utkarsha Pawar के जेस्चर ने जीता दिल

Ruturaj Gaikwad Wedding:  ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपनी गर्लफ्रेंड उत्कर्षा पंवार (Utkarsha Pawar)के साथ 3 जून को शादी के बंधन में बंध गए थे. गायकवाड़ ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर भी शेयर की थी. वहीं, अब गायकवाड़ ने अपनी वाइफ के लिए एक प्यारा मैसेज लिखकर धन्यवाद दिया है.  गायकवाड़ ने अपनी वाइफ Utkarsha Pawar के द्वारा किए गए एक खास जेस्चर की तारीफ की और प्यारा भरा मैसेज लिखकर अपना आभार भी जताया है. बता दें कि उत्कर्षा ने अपनी शादी को चेन्नई के लोगों को दक्षिण की संस्कृति को समर्पित किया. 

ऋतुराज गायकवाड़ के बाद CSK के एक और खिलाड़ी ने चुन ली अपनी लाइफ पार्टनर, देखें सगाई की Photos

ऐसे में गायकवाड़ ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, " उत्कर्षा अब मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा है. यहां से मेरे जीवन की एक नई शुरुआत भी होने जा रही है. उत्कर्षा ने फैसला लिया कि हम पारंपरिक महाराष्ट्रियन इंगेजमेंट को चेन्नई के लोगों को को समर्पित किया. उत्कर्षा को पता है कि चेन्नई और चेन्नई सुपर किंग्स का मेरे जीवन में क्या स्थान है. यह सच में मेरे लिए काफी खास पल रहा. उत्कर्षा आपको ढेर सारा प्यार.."

क्रिकेटर रह चुकी हैं उत्कर्षा पवार
उत्कर्षा  एक क्रिकेटर हैं और वो महाराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम की ओर से खेल चुकी हैं. उत्कर्षा महाराष्ट्र अंडर-19 टीम में साल 2012-13 और साल 2017-18 सत्र में शामिल रहीं थीं. उनका चयन महाराष्ट्र के सीनियर टीम में भी हुआ था, उत्कर्षा एक ऑलराउंडर रही हैं. उत्कर्षा ने आखिरी बार क्रिकेट लगभग 18 महीने पहले खेला था. रिपोर्टों के अनुसार, वह वर्तमान में पुणे में स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (INFS) में पढ़ाई कर रही हैं

--- ये भी पढ़ें ---

* "आप IPL के लिए तो ऐसा नहीं सोचते.." रोहित शर्मा के 'बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल' के सुझाव पर सुनील गावस्कर का फूटा गुस्सा
* ऋतुराज गायकवाड़ के बाद CSK के एक और खिलाड़ी ने चुन ली अपनी लाइफ पार्टनर, देखें सगाई की Photos

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com