विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2015

बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत हुसैन को नाबालिग नौकरानी के उत्पीड़न मामले में जेल भेजा गया

बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत हुसैन को नाबालिग नौकरानी के उत्पीड़न मामले में जेल भेजा गया
ढाका में सरेंडर करने के बाद शहादत हुसैन को ले जाते बांग्लादेशी सुरक्षाकर्मी
ढाका: लगभग एक महीने से फरार चल रहे बांग्लादेश के क्रिकेटर शहादत हुसैन ने सोमवार को ढाका की अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

शहादत और उनकी पत्नी पर 11 साल की घरेलू सहायिका के उत्पीड़न का आरोप लगा है। इस मामले में रविवार को ही शहादत की पत्नी को गिरफ्तार किया गया था।

बांग्लादेश की ओर से 38 टेस्ट और 51 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाला शहादत तीन हफ्ते से कुछ अधिक समय पहले उस समय फरार हो गया था, जब पुलिस उसके घर में घरेलू सहायिका का काम करने वाली लड़की के कथित उत्पीड़न के मामले में उसे और उसकी पत्नी को गिरफ्तार करने पहुंची थी।

स्थानीय मीडिया के अनुसार आत्मसमर्पण करने के बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मोहम्मद यूसुफ हुसैन ने शहादत की जमानत याचिका खारिज कर दी और आगे की सुनवाई लंबित रहने तक उसे न्यायिक हिरासत के भेज दिया।

शहादत के वकील ने अदालत से कहा कि यह तेज गेंदबाज राष्ट्रीय हीरो है और उसे जमानत पर रिहा किया जाना चाहिए क्योंकि देश को बांग्लादेश टीम में उसकी जरूरत है।

इस मामले में आरोपी शहादत की पत्नी निरितो शहादत को रविवार को ढाका उसके माता-पिता के घर से गिरफ्तार किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, क्रिकेटर, शहादत हुसैन, अदालत, Cricket, Shahadat Hossain, Surrenders, Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com