
हरफनमौला इरफान पठान पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ले चुके हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इरफान खान को हिंदी मीडियम के लिए मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड
एक मैगजीन ने इसे इरफान पठान के नाम के साथ टैग किया
पठान ने ली चुटकी, 'आप अवार्ड मेरे घर भेज सकते हैं'
लेकिन एक्टर इरफान को अवार्ड का हकदार बताते हुए इस मैगजीन ने यह पोस्ट किया...

इस गलती पर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का परिचय देते हुए इरफान पठान ने जो जवाब दिया, उसने लोगों को खुश कर दिया.इरफान पठान ने अपने जवाब में ट्विटर पर लिखा, ध'न्यवाद लेकिन क्षमा चाहता हूं. मैं आ नहीं सका लेकिन आप अवार्ड को मेरे घर भेज सकते हैं.
Thank u n sorry I couldn’t make it but u can send the award to me at my home ;);)
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 21, 2018
पठान के इस जवाब को सोशल मीडिया पर लोगों ने बेहद पसंद किया और इस मुद्दे पर जमकर चुटकी ली.
Epic
— Shubham Dingar (@ShubhamDingar) January 21, 2018
Kya troll kiya Hai
— Asjadullah Khan
Sir @irrfank aapka award kahin aur jaa Raha hai
— Brijesh Pandey (@gyaani_pandit) January 21, 2018
वीडियो: पाकिस्तानी लड़की के बेतुके सवाल पर इरफान पठान ने दिया यह जवाब
गौरतलब है कि घरेलू क्रिकेट में इरफान पठान वडोदरा की टीम की ओर से खेलते हैं. टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ले चुके इस हरफनमौला को मौजूदा सीजन में वडोदरा का कप्तान और मेंटोर बनाया गया था, इसके बावजूद दो मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं दिया गया. सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए भी वडोदरा की टीम में इरफान को जगह नहीं दी गई है. इसका काारण यह है कि उन्होंने वडोदरा छोड़कर किसी अन्य घरेलू टीम की ओर से खेलने का निर्णय लिया है. इसके लिए उन्होंने वडोदरा टीम से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मांगा है. पठान पिछले 17 साल से घरेलू क्रिकेट में वडोदरा टीम से खेल रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं