विज्ञापन
This Article is From May 22, 2016

जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम चुनना चयनकर्ताओं के लिए क्यों मुश्किल?

जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम चुनना चयनकर्ताओं के लिए क्यों मुश्किल?
टीम इंडिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप में मिली असफलता के बाद मुंबई में चनयकर्ता फिर से माथापच्ची करेंगे कि जिंबाब्वे दौरे पर किसे मौका दें और किसे नहीं। आईपीएल के बाद अब हर साल मानो जिंबाब्वे दौरा तय हो गया है।

माही जाएंगे जिंबाब्वे?
सबसे बड़ा सवाल है कि क्या महेन्द्र सिंह धोनी इस दौरे पर जाएंगे। टेस्ट मैच से संन्यास ले चुके माही का जाना तय है पर आखिरी फैसला चयनकर्ता धोनी पर ही छोड़ चुके हैं। सूत्रों में मिल रही जानकारी के मुताबिक विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

इन पर होगी नजर
अगर धोनी नहीं गए तो विकेटकीपिंग का जिम्मा लोकेश राहुल, रॉबिन उथप्पा या फिर पार्थिव पटेल को मिल सकता है। चोट के चलते काफी समय से भारत की टीम से बाहर मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा को भी टीम इंडिया का टिकट मिल सकता है। जिंबाब्वे दौरे पर युवाओं को आजमाने का अच्छा मौका होता है। सरफराज खान, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा के नामों पर भी चर्चा जरूर हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक युवराज सिंह, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर को भी उनके अच्छे घरेलू फ़ॉर्म के लिए टीम में चुना जा सकता है, लेकिन इसके लिए कप्तान की हामी जरूरी है। इस पूरे साल में टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट खेलना है। वैसे भी जिंबाब्वे दौरे को कभी भी खिलाड़ी या बोर्ड बहुत गंभीरता से नहीं लेते, पर फिर भी भारत की ओर से खेलने का गौरव तो हासिल होगा ही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com