विज्ञापन

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में आया भूचाल, वनडे और टी20 कोच रॉब वाल्टर ने अचानक से दिया इस्तीफा

Rob Walter Resigination: दक्षिण अफ्रीका के सफेद गेंद के मुख्य कोच रॉब वाल्टर निजी कारणों से इस महीने के अंत में अपने पद से हट जाएंगे. वाल्टर ने निजी कारणों से अपना इस्तीफा दिया है.

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में आया भूचाल, वनडे और टी20 कोच रॉब वाल्टर ने अचानक से दिया इस्तीफा
Rob Walter: दक्षिण अफ्रीका के वनडे और टी20 कोच रॉब वाल्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है

दक्षिण अफ्रीका के सफेद गेंद के मुख्य कोच रॉब वाल्टर निजी कारणों से इस महीने के अंत में अपने पद से हट जाएंगे. वाल्टर ने निजी कारणों से अपना इस्तीफा दिया जिसे क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने स्वीकार कर लिया है. मार्च 2023 से इस पद पर काबिज वाल्टर ने वैश्विक मंच पर दक्षिण अफ्रीका की हालिया सफलताओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

उनके मार्गदर्शन में दक्षिण अफ्रीका ने 2024 में अपने पहले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया जहां वे बारबाडोस में भारत से हारकर उपविजेता रहे. उनके कार्यकाल में 50 ओवर की टीम भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भी पहुंची.

अपने कार्यकाल के दौरान वाल्टर ने 36 वनडे और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में राष्ट्रीय टीम का मार्गदर्शन किया जिसमें नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जीत शामिल है. उनका अंतिम दौरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 था जिसमें दक्षिण अफ्रीका एक और सेमीफाइनल में पहुंची.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की एक विज्ञप्ति में वाल्टर ने कहा,"दक्षिण अफ्रीका को कोचिंग देना सम्मान की बात है और हमने जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर मुझे बेहद गर्व है." उन्होंने कहा,"खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट समुदाय इस पूरी यात्रा में शानदार रहे हैं. मेरे लिए यह समय दूर जाने का है, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि टीम आगे बढ़ती रहेगी और और भी अधिक ऊंचाइयों को छुएगी." सीएसए ने कहा कि उनके पद के लिए नाम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.

यह भी पढ़ें: 'जब कोई नहीं हो तो...': मुंबई की जीत के बाद सचिन ने रोहित को लगाया गले, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "हम निश्चित रूप से..." भारत के इंग्लैंड दौरे को लेकर पूर्व दिग्गज के बयान ने मचाई सनसनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: